featured यूपी

वाराणसीः पांचवी शादी करके फंस गई ‘सलमा’, जानिए ‘लुटेरी दुल्हन’ की पूरी दास्तां

वाराणसीः पांचवी शादी करके फंस गई ‘सलमा’, जानिए ‘लुटेरी दुल्हन’ की पूरी दास्तां

वाराणसीः गुरुवार दोपहर कपसेठी थाना क्षेत्र के वाराणसी-भदोही मार्ग पर चौकिया गांव के पास एक महिला कार से कूदकर बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगी। पुलिस की जांच में पता चला कि मामला शादी का है और भागने वाली महिला ‘लुटेरी दुल्हन’ है।

कार से कूदकर चिल्लाने वाली महिला एक ऐसे सक्रिय गिरोह की सदस्य है जो शादी के नाम पर लोगों से धन वसूलने और शादी के बाद बहाना बनाकर फरार हो जाती है। ये महिला दो बच्चों की मां है और ये उसकी पांचवीं शादी है जो हाल ही में वाराणसी के एक होटल में संपन्न हुई है।

रास्ते में शुरू किया हाई-फाई ड्रामा

शादी के बाद उसके ससुराल वाले कार से उसे घर ले जाने के लिए प्रयागराज रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तो उसने रास्ते में ये हाई-फाई ड्रामा किया। लेकिन तभी वह पुलिस के शिकंजे में आ गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिलने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

दलाल से वसूले 1,70,000 रूपए

वहीं इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष कपसेठी अनिल मिश्र ने बताया कि झारखंड राज्य के धनबाद जिले की रहने वाली सलमा खातून ने अपने गिरोह के दलाल के माध्यम से राजस्थान राज्य के जाजेकला शाहपुर के कैलाश से अपनी शादी तय की। शर्त के मुताबिक उस दलाल के माध्यम से 170000 रुपए भी शादी संपन्न होने के बाद होटल में वसूले गए।

पांचवी शादी करने आई थी सलमा

महिला रांची से अकेले वाराणसी के एक होटल में आई थी, जहां पर गुरुवार की दोपहर हिंदू रीति-रिवाज से कैलाश के साथ उसने सात फेरे लिए। होटल की ही कार से दुल्हन बनी सलमा अपने पति और उसके परिजनों के साथ राजस्थान जाने के लिए प्रयागराज प्रस्थान की। यहां से ट्रेन के माध्यम से उन्हें राजस्थान जाना था। इस बीच जब वे लोग कपसेठी चौराहे पहुंचे तो चाय पीने की तलब लगी और ड्राइवर ने एक चाय की दुकान पर गाड़ी रोक दिया। बारात में शामिल लोग अभी चाय पी रहे थे कि दुल्हन बनी सलमा लघुशंका के लिए एक मस्जिद के आड़ में गई और वहीं से उसने शोर मचा कर हाई-फाई ड्रामा शुरू कर दिया। इस पर ग्रामीण ने सभी लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मां ने कबूली पूरी वारदात

पकड़े गए लोगों में शादी कराने आए पंडित मुरारी लाल शर्मा, दूल्हा कैलाश, उनका बड़ा भाई रामसहाय, परिजन सुरेंद्र शामिल रहे। पुलिस की सूचना पर दुल्हन की मां नसीमा खातून शुक्रवार की दोपहर कपसेठी थाने पहुंची और पुलिस के सामने उसने सारी बात कबूल की।

मुस्लिम होकर रचाई हिंदू से शादी

थानाध्यक्ष के मुताबिक इस मामले में किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। इस बाबत अब आला अधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस भी मुस्लिम महिला के हिंदू घरों में शादी कर गहने जेवर और पैसे लेकर लगभग पांच शादी वाले घरों से विवाह के बाद फरार होने की घटना को लेकर अचरज में है।

Related posts

किसान आंदोलन का 23वां दिन, आज मध्यप्रदेश के किसानों से पीएम करेंगे संवाद

Shagun Kochhar

गर्मियों में घमोरियों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये तरीके…

pratiyush chaubey

‘नृत्य कलांजलि’ में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एडविन टोंग, ‘वैदेही’ के नृत्य की तारीफ की

pratiyush chaubey