featured यूपी

Journalism के साथ-साथ इस कॉलेज में शुरू होंगे कई नए कोर्स, प्राचार्य ने खुद दी जानकारी

Journalism के साथ-साथ इस कॉलेज में शुरू होंगे कई नए कोर्स, प्राचार्य ने खुद दी जानकारी

लखनऊ: राजधानी स्थित नेशनल पीजी कॉलेज तीन नए पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बना रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, स्नातक (यूजी) के तहत जर्नालिस्म एंड मास कम्युनिकेशन (बीजेएमसी), परास्नातक (पीजी) स्तर पर अर्थशास्त्र (इकोनोमिक्स) एवं राजनीतिक विज्ञान (पोलिटिकल साइंस) शामिल हैं। इन तीनों ही कोर्स में 60-60 सीटें होंगी। बता दें की ये कोर्स 2021-22 के सत्र में ही शुरू हो जाएंगे।

नवीन शिक्षा नीति पर भी हुआ विचार

कॉलेज की प्राचार्य डॉ. नीरजा सिंह ने बताया है कि बीते दिन ऑनलाइन बैठक आयोजित हुई थी जिसमें नए पाठ्यक्रम पर चर्चा हुई और गवर्निंग बॉडी की मुहर के बाद इसके लिए आवेदन भी शुरू हो जाएंगे। उन्होंने बताया है कि नवीन शिक्षा नीति यानी नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को भी प्रभवि किया जायेगा और इसी के तहत सिलेबस भी अपग्रेड किए जाएंगे।

प्राचार्य के मुताबिक, इन नए कोर्स को वर्तमान समय की जरूरत के हिसाब से शुरू किया जा रहा है। इन कोर्सेज में विद्यार्थियों की दिलचस्पी भी नज़र आ रही है। विद्यार्थियों को अपना करियर बनाने में कठिनाई न हो, इसलिए इन कोर्स को नए सत्र से शामिल किया जा रहा है।

‘हम अपने कॉलेज में तीन नए कोर्स शुरू करने जा रहे हैं। इनमें यूजी लेवल पर बीजेएमसी और पीजी लेवल पर इकोनोमिक्स एवं पोलिटिकल साइंस शामिल हैं। छात्रों को अपने करियर के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए हमने ये कदम उठाया है। गवर्निंग बॉडी की मुहर के बाद इसके आवेदन भी शुरू कर दिए जाएंगे।’

डॉ. नीरजा सिंह

प्राचार्य

नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ

 

 

 

 

 

 

 

Related posts

गोरखपुर के बाद अब संत कबीर नगर पुलिस का बर्बर चेहरा आया सामने, थाने में बंद कर की व्यापारी की पिटाई

Rani Naqvi

जयपुर : 5 साल तक डरा-धमकाकर पड़ोसी नाबालिग से करता रहा दुष्कर्म, 60 हजार रुपए भी हड़पे

Rahul

सब्जियों पर कहर बनकर टूटा कोरोना, देश में टमाटर एक रूपये किलो बिकने को मजबूर अन्य सब्जियों का भी बुरा हाल..

Mamta Gautam