featured देश

IIT Kanpur & Wharton में पढ़ाई करने वाले अश्वनी वैष्णव, जानिए कैसे बने नए रेल मंत्री

IIT Kanpur & Wharton में पढ़ाई करने वाले अश्वनी वैष्णव, जानिए कैसे बने नए रेल मंत्री

लखनऊ: मोदी सरकार का नया मंत्रिमंडल बनकर तैयार हो गया है, बुधवार को 43 लोगों ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली। कई नए चेहरों को इस बार मंत्रीमंडल में जगह दी गई है। युवाओं को विशेष तरजीह देते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा बनाया गया है।

सबसे ज्यादा चर्चा का विषय कई कद्दावर नेता रहे, जिन्हें मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया गया। इसी बीच रेल मंत्रालय भी पीयूष गोयल से छीनकर उन्हें कपड़ा मंत्रालय सौंप दिया गया। नए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव बनाए गए हैं।

उड़ीसा से सांसद हैं नए रेल मंत्री

देश के नए रेल मंत्री बनाए गये 50 वर्षीय अश्वनी वैष्णव पेशे से नौकरशाह रहे हैं। वह मौजूदा समय में भाजपा से राज्यसभा सांसद हैं। वह 1994 बैच के आईएएस अधिकारी भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं, भाजपा से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में पीएमओ के अंदर भी अश्वनी वैष्णव को काम करने का मौका मिला। जहां वह डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर तैनात किए गए थे।

IIT Kanpur & Wharton में पढ़ाई करने वाले अश्वनी वैष्णव, जानिए कैसे बने नए रेल मंत्री

Wharton & IIT Kanpur से की पढ़ाई

नए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने एमटेक की डिग्री आईआईटी कानपुर से लेने के बाद वह एमबीए करने व्हार्टन बिजनेस स्कूल पहुंच गये। पढ़ाई लिखाई में अव्वल रहे अश्वनी वैष्णव ने इंजीनियरिंग डिग्री के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा आईएएस में भी सफलता हासिल की। जहां पूरे देश में उन्हें 27वां स्थान मिला।

नवीन सरकार में कटक के कलेक्टर

एमबीए करने के बाद अश्वनी वैष्णव ने कारपोरेट नौकरी भी की। फिर इसके बाद 3T Auto & बिजी ऑटो कंपोनेंट नाम की कंपनी भी शुरु की। IAS परीक्षा में सफलता पाने के बाद सबसे पहले वह बालासोर के डीएम के तौर पर तैनात किए गए।

इसके बाद नवीन सरकार में भी उन्होंने बेहतर काम करके सबको प्रभावित किया। उन्हें उड़ीसा के सबसे प्रमुख शहर कटक का कलेक्टर बना दिया गया। 15 वर्षों तक अश्वनी वैष्णव ने प्रशासनिक सेवाओं में अपनी जिम्मेदारी को संभाला। अब मोदी सरकार में वह रेल मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर अपनी सेवाएं देंगे।

Related posts

15 जून से बच्‍चों को बांटी जाएंगी मेडिसिन किट, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश  

Shailendra Singh

बस्ती: POLICE और हिस्ट्रीशीटर में चली गोलियां, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

Shailendra Singh