featured यूपी

15 जून से बच्‍चों को बांटी जाएंगी मेडिसिन किट, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश  

15 जून से बच्‍चों को बांटी जाएंगी मेडिसिन किट, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से उच्च स्तरीय बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में उन्‍होंने कहा कि, कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए, निरंतर सतर्कता व सावधानी बरतते हुए ‘ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट’ पॉलिसी को प्रभावी ढंग से जारी रखा जाए।

प्रदेश में रिकवरी दर 98 फीसदी

बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि, बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 642 मामले प्रकाश में आए हैं। इसी अवधि में 1,231 संक्रमित व्यक्तियों का सफल इलाज करके डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 12,243 है। वहीं, रिकवरी दर 98 फीसदी है।

सीएम योगी ने कहा कि सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के सुदृढ़ीकरण कार्य को गुणवत्तापरक तथा समय-सीमा में पूर्ण कराया जाए। इसके लिए कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा भी होनी चाहिए।

15 जून से बच्‍चों को मेडिसिन किट

बैठक में उनको अवगत कराया गया कि उनके निर्देशानुसार निगरानी समितियों द्वारा स्क्रीनिंग के साथ ही, लक्षण युक्त और संदिग्ध संक्रमित व्यक्तियों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जा रही है। बच्चों के लिए मेडिसिन किट निगरानी समितियों को उपलब्ध कराकर 15 जून, 2021 से वितरित की जाएगी।

सीएम योगी ने कहा कि, इस वर्ष बरसात का मौसम समय से कुछ पहले प्रारम्भ हो गया है। इसके दृष्टिगत सभी संबंधित विभागों एवं जनपदों में इन बीमारियों की रोकथाम के संबंध में कार्यवाही को तेजी से आगे बढ़ाया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाइज कॉरपोरेशन द्वारा क्रय की जाने वाली दवाएं कंपनी रेट पर ही खरीदी जाएं।

ऑक्‍सीजन की डिमांड में लगातार कमी

सूबे के मुखिया को अवगत कराया गया कि प्रदेश में ऑक्सीजन की डिमांड निरंतर कम हो रही है। विगत 24 घंटों में प्रदेश में 325 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है। प्रदेश में क्रियाशील, निर्माणाधीन एवं अनुमन्य कुल ऑक्सीजन संयंत्रों की संख्या अब 427 हो गई है, इनमें से 78 संयंत्र कार्यशील हैं। उपलब्ध कराए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स तथा स्थापित हो रहे ऑक्सीजन संयंत्रों को निरंतर कार्यशील रखने के लिए उनके रखरखाव की बेहतर व्यवस्था विकसित की जाए।

सीएम योगी को यह भी अवगत कराया गया कि प्रदेश में कोविड बेड्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। बीते दिवस विभिन्न मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में 100 कोविड बेड्स की वृद्धि हुई है। इसमें आइसोलेशन एवं ICU दोनों के बेड शामिल हैं। मानव संसाधन में भी लगातार वृद्धि की जा रही है। इसके दृष्टिगत वैक्सीनेशन की कार्यवाही की गति अभी से बढ़ाकर रखी जाए।

केंद्र उपलब्‍ध कराएगी नि:शुल्‍क वैक्‍सीन   

बैठक में बताया गया कि, जून माह में प्रतिदिन औसतन पांच लाख वैक्सीन की डोज दी जाए। जुलाई एवं अगस्त माह में प्रतिदिन 10 लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य होना चाहिए। 21 जून के पश्चात 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए भी केंद्र सरकार द्वारा निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्‍यमंत्री ने यह भी कहा कि, प्रदेश के सभी जनपदों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई है। छूट की अवधि में कोरोना गाइडलाइंस का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराया जाए। छूट की अवधि में किसी भी स्थल पर अनावश्यक भीड़-भाड़ न हो। इसके लिए पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की कार्यवाही को व्यापक रूप से बढ़ाया जाए। साथ ही, फुट पेट्रोलिंग भी की जाए। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

सीएम हेल्‍पलाइन 1076 से लें फीडबैक

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि, सीएम हेल्‍पलाइन 1076 द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों, राशन दुकानदारों तथा नगरीय क्षेत्रों में पार्षदों से संवाद कर राशन वितरण, स्वच्छता-सैनिटाइजेशन की कार्यवाही, निगरानी समितियों के कार्य, टीकाकरण के संबंध में व्यापक फीडबैक प्राप्त किया जाए।

Related posts

बांके बिहारी मंदिर में लॉकडाउन के नियमों किया जा रहा पालन, जानिए कोरोना के बीच कैसे हो रही पूजा..

Rozy Ali

मोदी छपे टाइम पत्रिका के मुख्य पृष्ठ पर, नाम रखा गया ‘डिवाइडर इन चीफ’

bharatkhabar

प्रयागराज: नैनी में पटाखा फैक्‍ट्री में लगी आग, चौकीदार की झुलसने से मौत

Shailendra Singh