featured यूपी

रिकॉर्ड टेस्टिंग और वैक्सिनेशन के बाद तीसरी लहर के लिए भी तैयार उत्तर प्रदेश…

रिकॉर्ड टेस्टिंग और वैक्सिनेशन के बाद तीसरी लहर के लिए भी तैयार उत्तर प्रदेश...

लखनऊ: आज अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने जानकारी साझा करते हुए बताया उत्तर प्रदेश में कोरोना के खिलाफ हम जीत रहे है। प्रदेश में कोविड की रिकॉर्ड टेस्टिंग की गई है। साथ ही वैक्सीनेशन भी यूपी में ही सबसे ज्यादा हो रहा है। टीकाकरण और टेस्टिंग दोनों मामलों में उत्तर प्रदेश देश में सबसे आगे है।

रिकॉर्ड टेस्टिंग और रिकॉर्ड वैक्सिनेशन

एसीएस नवनीत सहगह ने आगे कहा प्रदेश में छह करोड़ से अधिक कोरोना की टेस्टिंग की जा चुकी है। यूपी के सीएम ने कोरोना की दूसरी वेव के दौरान एक फार्म्यूला बनाया था। ट्रिपल टी। जिससे कोरोना को काबू में किया जा सका है।

3.60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई

एसीएस नवनीत सहगह ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि यूपी में 3.60 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इस बीच औद्योगिक गतिविधियां भी निरंतर संचालित रही।

गेहूं की रिकॉर्ड खरीद हुई

आशिंक पाबंदियों के बीच यूपी में चीने मिले काम करती रही। इसी बीच यूपी में रिकॉर्ड गेहूं की खरीद भी की गई। गेहूं की खरीद पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुनी हुई है।

तीसरी लहर के लिए हम तैयार

कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा हम इस तीसरी वेव से निपटने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश की सरकार के द्वारा ऑक्सीजन के 536 नए प्लांट लगाए है। जिसमें से 146 ऑक्सीजन प्लांट ने कार्य करना भी प्रारंभ कर दिया है।

Related posts

यूक्रेन में फंसा हापुड़ का फैसल खान, वीडियो शेयर कर भारत सरकार से की मदद की अपील

Rahul

पंजाब में लखीमपुर हिंसा की गूंज: पुलिस हिरासत में नवजोत सिंह सिद्धू, किसानों ने किया बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग का घेराव, अकाली दल ने बुलाई बैठक

Saurabh

पुलिस ने भाजपा नेता के सुरक्षा गार्डों को किया गिरफ्तार, टोलकर्मियों से की थी अभद्रता

bharatkhabar