featured यूपी

चित्रकूट बैठक में भाजपा के कार्यों की समीक्षा करेंगे मोहन भागवत

चित्रकूट बैठक में भाजपा के कार्यों की समीक्षा करेंगे मोहन भागवत

लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में शामिल होने के लिए सरसंघचालक डॉक्‍टर मोहन भागवत व सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत सभी सहसरकार्यवाह चित्रकूट पहुचं चुके हैं। यहां होने वाली दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को शुरू होगी।

इस बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आरएसएस के अलावा भाजपा समेत सभी आनुषांगिक संगठनों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्रतिवर्ष यह बैठक सामान्यत: जुलाई माह में होती है, लेकिन पिछले वर्ष कोरोना के कारण यह बैठक नहीं हो पायी थी। इस वर्ष कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सीमित संख्‍या में पदाधिकारियों को बुलाकर यह बैठक हो रही है।

बैठक में ऑनलाइन जुड़ेंगे विविध संगठनों के राष्ट्रीय पदाधिकारी

12 जुलाई को देशभर के सभी 45 प्रांतों के प्रांत प्रचारक एवं सह प्रांत प्रचारक वर्चुअल जुड़ेंगे। 13 जुलाई को विविध संगठन जिनमें भाजपा, विश्‍व हिन्‍दू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, किसान संघ, मजदूर संघ, मजदूर संघ, सहकार भारती समेत अन्‍य आनुषांगिक संगठनों के राष्ट्रीय संगठन मंत्री  बैठक में शिरकत करेंगे।

संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि, इस बैठक में संघ के कार्यों की समीक्षा होगी। इसके अलावा कोरोना काल में जो स्‍वयंसेवकों ने सेवा के कार्य किये हैं, उनकी भी समीक्षा होगी। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए भी कुछ निर्णय इस बैठक में लिए जा सकते हैं। कोरोना के दौरान संघ की शाखा लगनी बंद हो गयी थी, संघ शिक्षा वर्ग भी लगातार दो वर्ष से नहीं लगे हैं।

बैठक में शामिल होने संघ के शीर्ष पदाधिकारी पहुंचे चित्रकूट

बैठक में शामिल होने के लिए संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद, डॉ. कृष्‍णगोपाल, अरुण कुमार, मुकुद सीआर और रामदत्‍त चक्रधर, अखिल भारतीय बौऋिक प्रमुख स्‍वान्‍त रंजन, सह बौद्धिक प्रमुख सुनील भाई मेहता, शारीरिक प्रमुख सुनील कुलकर्णी, सह शारीरिक प्रमुख जगदीश, व्‍यवस्‍था प्रमुख मंगेश भिडे, सह व्‍यवस्‍था प्रमुख अनिल ओक, प्रचार प्रमुख सुनील आम्‍बेकर, सह प्रचार प्रमुख आलोक, सम्‍पर्क प्रमुख रामलाल और सेवा प्रमुख सुहास हिरेमठ चित्रकूट पहुंच चुके हैं।

Related posts

आतंकवादियों की मंशा थी पुलवामा कांड दोहराना, लेकिन सैनिकों ने कर दिया ढेर

bharatkhabar

कई विवादों के बीच आज हो सकता है गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान

Pradeep sharma

Hartalika Teej 2022: कल है हरतालिका तीज , जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Rahul