Breaking News featured देश भारत खबर विशेष वायरल

आतंकवादियों की मंशा थी पुलवामा कांड दोहराना, लेकिन सैनिकों ने कर दिया ढेर

टंगधार सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन,भारतीय चौकियों को बनाया निशाना

एजेंसी, श्रीनगर। कश्मीर में हुई आतंकी घटना के बाद से हाई एलर्ट जारी है और बताया जा रहा है कि आतंकी पुलवामा कांड दोहराने की फिराक में थे लेकिन उनके मंशूबों को सैनिकों ने कामयाब नहीं होने दिया। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने सोमवार को आईईडी लगी कार से सेना के पेट्रोलिंग वाहन को उड़ाने की कोशिश की।
घटना में वाहन का चालक शहीद हो गया जबकि वाहन में सवार 19 जवान घायल हो गए, घटना में दो नागरिक घायल हुए हैं। यह हमला पाकिस्तान की ओर से आईईडी वाहन से हमले के इनपुट दिए जाने के बाद एक दिन बाद ही सोमवार को हुआ।
घटना के तुरंत बाद आस-पास के इलाकों में आतंकियों को तलाशने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। इनपुट में दक्षिणी कश्मीर में संभावित हमले का खतरा बताया गया था। सूत्रों की मानें तो विस्फोट के तुरंत बाद पास ही में छिपे आतंकियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसका जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। आरिहाल-पुलवामा रोड पर जिले के आरिहाल इलाके में सोमवार शाम को आतंकियों ने आईईडी लगी गाड़ी को उस वक्त ट्रिगर किया जब पास से सेना का पेट्रोलिंग वाहन गुजर रहा था। सेना के जवानों की सतर्कता और समय रहते की गई कार्रवाई ने आतंकियों को मौके से भागने पर मजबूर कर दिया।
घायल जवानों को तुरंत सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार हमले में वाहन में सवार 20 जवान और पास में खेतों में काम कर रहे नागरिक अब्दुल अहमद समेत दो घायल हो गए। यहां वाहन के चालक सिपाही बादल सिंह ने दम तोड़ दिया। केबिन में सवार दो अन्य जवानों की हालत गंभीर है। हालांकि, सेना की ओर से इस संबंध में अभी कोई अधिकृत बयान नहीं आया है। सेना के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आईईडी लगी गाड़ी से सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स के पेट्रोल वाहन को निशाना बनाने की कोशिश की गई। हालांकि, यह प्रयास विफल रहा। कुछ को मामूली चोटें पहुंची हैं।

Related posts

जेटली पर पलटवार, ‘नोटबंदी-जीएसटी के कारण अब अर्थव्यवस्था ICU में’

Pradeep sharma

बीजेपी 15 अगस्त तक चलाएगी प्रदेश भर में हर घर तिरंगा अभियान-अमर पाल मौर्य

Rahul

आतंकी मॉड्यूलः मां बेटे ने हथियार खरीदने के लिए बेच दिया था सोना

mahesh yadav