featured यूपी

केजीएमयू तथा हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के बीच इस बात पर हुआ समझौता,जानिए

केजीएमयू केजीएमयू तथा हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के बीच इस बात पर हुआ समझौता,जानिए

लखनऊ। आपसी अनुसंधान और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के बीच गुरूवार को एक मेमोरेंडम साइन कया गया है।

बताया जा रहा है कि मेमोरेंडम साइन होने के बाद आने वाले समय में मरीजों को इसका लाभ मिलना तय माना जा रहा है।

केजीएमयू के प्रवक्ता डा सुधीर सिंह के मुताबिक चोट लगने व किसी बीमारी के कारण शरीर में कहीं संरचना में कोई दिक्कत होती है या कमी आ गयी है,तो आने वाले समय में 3 डी प्रिंटिग की मदद से एक प्रकार का विजन तैयार कर लिया जायेगा। जिसकी मदद से प्रोस्थेटिक्स बनाने में मदद मिलेगी।

बताया जा रहा है कि 3 डी प्रिंटिंग और मेडिकल डिवाइस डिजाइनिंग के बायोमेडिकल एप्लीकेशन के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास करने के लिए इंजीनियरिंग और मेडिसिन के दो विषयों को एक साथ लाएगा। समझौता ज्ञापन पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी और हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. समशेर ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर प्रो दिव्या मेहरोत्रा, केजीएमयू में 3डी प्रिंटिंग सुविधा के साथ 3डी डीएचआर जीएमएस लैब की फैकल्टी प्रभारी  डॉ भास्कर, एचबीटीयू के थ्रीडी प्रिंटिंग विभाग में फैकल्टी, एचबीटीयू के रजिस्ट्रार और केजीएमयू में एमओयू सेल के प्रभारी प्रोफेसर आरके गर्ग उपस्थित रहे।

Related posts

bharatkhabar

IIT कानपुर के प्रोफ़ेसर ने बताया कैसे हारेगा कोरोना

Aditya Mishra

राजेश अग्रवाल के विजन ने बरेली को दिखाई विकास की राह

Shailendra Singh