Breaking News यूपी

आजमगढ़ दलित उत्पीड़न: पीड़ित परिवार से मिला बसपा का प्रतिनिधिमंडल

205945773 4006737266091258 2689757044536806754 n आजमगढ़ दलित उत्पीड़न: पीड़ित परिवार से मिला बसपा का प्रतिनिधिमंडल

आजमगढ़/लखनऊ। आजमगढ़ (Azamgarh) के चर्चित दलित उत्पीड़न मामले की गंभीरता को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने एक प्रतिनिधिमंडल (Delegation) भेजे जाने का निर्णय लिया था। बुधवार को पूर्व विधायक गयाचरण दिनकर के नेतृत्व में बसपा (BSP) के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों से मुलाकात की।

मामला पिछले 29 जून का है। आजमगढ़ में एक गांव पलिया (Paliya) है। यहां पर एक छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। इस मामले की जांच करने पहुंची पुलिस (Up Police) पर आरोप है कि उसने स्थानीय प्रधान मुन्ना पासवान (Munna Paswan) को थप्पड़ मार दिया था।

211112936 4006737972757854 7192114323883416414 n आजमगढ़ दलित उत्पीड़न: पीड़ित परिवार से मिला बसपा का प्रतिनिधिमंडल
बसपा का प्रतिनिधिमंडल

जिसके बाद प्रधान समर्थकों ने भी पुलिस के साथ मारपीट कर दी। ग्रामीणों के इस रवैये से नाराज पुलिस ने मुन्ना पासवान (Munna Paswan) के अलावा समाज के कई लोगों के मकान पर बुलडोजर चलवा दिया। ग्रामीणों के आरोंपों के अनुसार पुलिस ने न सिर्फ घर गिराया बल्कि महिलाओं के साथ अभद्रता भी की गई और घरों में रखे कीमती जेवर और सामाना भी पुलिस उठा ले गई। जबकि, इस मामले में लगे आरोपों को पुलिस प्रशासन झूठा बता रहा है।

210187309 4006737152757936 8989234498374893079 n आजमगढ़ दलित उत्पीड़न: पीड़ित परिवार से मिला बसपा का प्रतिनिधिमंडल

पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों ने कार्रवाई से बचने के लिए खुद ही अपने घरों में तोड़फोड़ की है। थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय के अनुसार इस मामले में तीन केस दर्ज किए गए हैं। दो मुकदमों में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकांश पुरूष गांव छोड़कर फरार हो गए हैं।

पीड़ित परिवार को बंधाय ढांढ़स

बसपा के प्रतिनिधिमंडल (Bsp Delegation) ने बुधवार को आजमगढ़ के विधानसभा गोपालपुर (Gopalpur) के अंतर्गत आने वाले पलिया गांव में पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुए दलित समाज के लोगों से मुलाकात की। आरोप है कि प्रधान मुन्ना सरोज पासवान का घर तोड़ दिया व इनके परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता की गई थी।

208280467 4006737406091244 5130940682723170161 n आजमगढ़ दलित उत्पीड़न: पीड़ित परिवार से मिला बसपा का प्रतिनिधिमंडल
पीड़ित परिवार के साथ बसपा का प्रतिनिधिमंडल

बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पूर्व विधायक गयाचरण दिनकर, पूर्व सांसद मुख्य सेक्टर प्रभारी घनश्याम चन्द्र खरवार, लालगंज की बसपा सांसद संगीता आज़ाद और मदन राम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की व उन्हें हर प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया। साथ में बीएसपी की पूरी जिला कमेटी भी मौजूद रही।

208425670 4006737692757882 5879986361200628127 n आजमगढ़ दलित उत्पीड़न: पीड़ित परिवार से मिला बसपा का प्रतिनिधिमंडल

मायावती ने जताई थी नाराजगी

इस मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने नाराजगी व्यक्त की थी। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली की जांच कर दोषियों को सख्त सजा देने की भी मांग की थी। मायावती ने कहा था कि मामले की जांच के लिए बसपा का एक प्रतिनिधि दल पूर्व विधायक गयाचरण दिनकर के नेतृत्व में पीड़ितों से मिलने शीघ्र ही गांव का दौरा करेगा।

Related posts

मलयाला मनोरमा एक शताब्दी से मलयाली दिलों दिमाग का है हिस्सा: नरेंद्र मोदी

Trinath Mishra

तीसरे मोर्चे को लेकर बोले बसपा महासचिव, कहा- चुनाव में मोर्चें बनते रहते हैं

Shailendra Singh

अखिलेश का योगी पर तंज, कहा- सीएम नहीं जानते लैपटॉप चलाना इसलिए नहीं बांटे

Shailendra Singh