featured यूपी

यूपी के 50 हजार गांवों को दिसंबर तक मिल जाएगा शुद्ध पेयजल, जानिए पूरा प्लान

यूपी के 50 हजार गांवों को दिसंबर तक मिल जाएगा शुद्ध पेयजल, जानिए पूरा प्लान

लखनऊ: पेयजल की समस्या से जूझ रहे यूपी के कई गावों की किस्मत बदलने वाली है। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ आदर्श इंटर कालेज बेलवार में थे। जहां उन्होंने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही कई गांवों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल जाएगी।

दिसंबर तक मिलने लगेगा पेयजल

सीएम योगी ने कहा कि यूपी के 50 हजार राजस्व गांवों को पेयजल की सुविधा से आने वाले दिसंबर महीने तक जोड़ दिया जाएगा। हर घर नल योजना के तहत कई गांवों को पीने के पानी की समस्या को नहीं झेलना होगा। सोमवार को सीएम तरकुलानी रेग्युलेटर के पंप स्टेशन का लोकार्पण करने पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री ने खोराबार क्षेत्र की जनता को बधाई दी और कहा कि 2009 में क्षेत्र मांग थी कि तरकुलानी रेग्युलेटर पर पंप स्टेशन का निर्माण किया जाए, अब जल्द ही इसके चलने से होने वाले फायदे सबको मिलेंगे। रेग्युलेटर की क्षमता पर बात करते हुए सीएम ने कहा कि यह एक घंटे में रामगढ़ ताल का पूरा पानी निकाल सकता है। इसके चलने से जलजमाव से भी मुक्ति मिलेगी, क्षेत्र को कई बीमारियों से बचाया जा सकेगा।

दोगुनी गति से काम कर रही डबल इंजन सरकार

सीएम ने कहा कि प्रदेश और केंद्र में डबल इंजन की सरकार का फायदा आम जनता को मिल रहा है। दोगुनी गति से विकास हो रहा है और लोगों के जीवन में खुशहाली आ रही है। कोरोना जैसी भयंकर महामारी से लड़ते हुए पीएम मोदी के नेत्तृत्व में देश फिर उबर रहा है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि रामगढ़ ताल और खाद कारखाना भी क्षेत्र को नई पहचान देगा। माफिया पर सरकार के एक्शन पर सीएम ने जनता से उनकी राय मांगी, जिसमें सभी ने समर्थन किया।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस बारे में अधिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश भर में इस समय 99 परियोजनाएं चल रही हैं, जिसका फायदा 3 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल को मिलेगा। उत्तर प्रदेश में भी सरयू बाढ़ गंगा और मध्य गंगा परियोजना अगले 3 महीने में पूरी होने की संभावना जताई जा रही है। इससे प्रदेश के 97000 गांवों को शुद्ध पेयजल का पानी मिल सकेगा।

Related posts

UPPSC PCS Main Exam 2021: जानें मुख्य परीक्षा 2021 की तारीखें

Rahul

हांगझू में पीएम मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात

shipra saxena

कुमार समर्थकों ने मचाया हंगामा, केजरीवाल ने कर रिट्वीट कर दिया जवाब

Vijay Shrer