Breaking News featured देश

हांगझू में पीएम मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात

pm modi 1 हांगझू में पीएम मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात

हांगझू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय मुलाकात की।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर बताया, “हांगझू में मेजबान के साथ पहली मुलाकात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की।”

pm modi

यह दोनों नेताओं की जून में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक से इतर हुई मुलाकात के बाद दूसरी द्विपक्षीय मुलाकात है। मोदी वियतनाम दौरे के बाद शनिवार को यहां पहुंचे। रविवार को शी से मुलाकात के बाद उन्होंने ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन तथा दक्षिण अफ्रीका) देशों के नेताओं की बैठक में भी हिस्सा लिया।

प्रधानमंत्री मोदी की इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने की संभावना नहीं है, जो शनिवार को हांगझू पहुंचने पर शी से मिले।
जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत दोपहर से होने वाली है। इसमें भारत की ओर से जलवायु वित्त, वैश्विक संरचनात्मक सुधार, समेकित विकास जैसे मुद्दे उठाए जाने की संभावना है।

शिखर सम्मेलन में भारत की ओर से दक्षिण चीन सागर का मुद्दा नहीं उठाने की संभावना है। मोदी दिन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल से भी मिलने वाले हैं।

Related posts

अफवाह निकली लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर फायरिंग की खबर

bharatkhabar

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद के आवास पर ताली थाली बजाकर किया जोरदार प्रदर्शन,

Aman Sharma

अमेरिकी कांग्रेस ने जताई चिंता, उत्तर कोरिया देश की 90 फीसदी आबादी को उतार सकता है मौत के घाट

Breaking News