featured यूपी

मुरादाबाद: बाइक पर सवार 6 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़े, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

मुरादाबाद: बाइक पर सवार 6 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़े, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

मुरादाबाद में दिल दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बाइक पर सवार परिवार के 6 लोग किसी कार्यक्रम में जा रहे थे। अचानक रास्ते में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार बाइक आगे जाकर ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में दो बच्चों सहित चार की मौत हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दो बच्चों के साथ महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक की अस्पताल में मौत हो गई। बाइक पर सवार दो लोगों की हालत गंभीर है।

बाइक पर सवार थे छह लोग

जिले के असमोली थाना क्षेत्र में करीब 12:00 बजे के आसपास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया। जानकारी के अनुसार बाइक पर 6 लोग सवार थे यह सभी लोग किसी कार्यक्रम में जा रहे थे। हादसे में 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाइक चालक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

यातायात पुलिस पर प्रश्नचिंह

इस भीषण हादसे के बाद यातायात पुलिस पर फिर एक बार सवाल उठता है कि यातायात नियमों के अनुसार बाइक पर सिर्फ दो लोगों को यात्रा करने की अनुमति है। लेकिन जिले में छह- छह लोग एक बाइक पर सवार होकर यात्रा कर रहे हैं और दुर्घटना का शिकार हो रहा है।
जब यह लोग बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तो क्या पुलिस की नजर इनपर नहीं पड़ी। कहने को तो पुलिस बहुत हाईटेक है। यूपी में हाईटेक पुलिस की नजर से यह बाइक सवार कैसे मौत के मुंह में चले गए। यह यातायात पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।

Related posts

मीडिया कर्मियों को मिला ईवीएम, वीवीपैट से मतदान का प्रशिक्षण

bharatkhabar

ई-कॉमर्स की मदद से ओडीओपी को बेहतर करेंगे: सिद्धार्थनाथ सिंह

sushil kumar

पहले चॉकलेट का लालच देकर बुलाया पास फिर की दरिंदगी की हदें पार

kumari ashu