Breaking News featured देश

राजधानी दिल्ली में अनलॉक-6: शर्तों के साथ आज से खुल रहे स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 

Unlock 05 राजधानी दिल्ली में अनलॉक-6: शर्तों के साथ आज से खुल रहे स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 
देश में कोरोना के मामले लगातार कम होते दिख रहे है। जिसके चलते अब राज्य सरकारें धीरे- धीरे चीजों में ढील दे रही हैं। ताकि लोगों कुछ चीजों में राहत मिल सके।
अनलॉक-6 की नई गाइडलाइन हुई जारी
बीते रविवार को दिल्ली सरकार द्वारा एक गाइडलाइन जारी की गई थी। जिसमें लोगों को राहत देने के लिए कुछ चीजों में और छूट दी गई है। इस दौरान बिना दर्शकों के स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोलने की मंजूरी दे दी गई है। हालांकि सिनेमा घर, थिएटर, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्कूल-कॉलेज खोले जाने पर अभी भी रोक रहेगी। सामाजिक और राजनीतिक प्रोग्राम भी नहीं होंगे।
इन चीजों में मिली राहत
नए नियमों के अनुसार योगा सेंटर और जिम 50ः क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। शादियों में 50 लोग मौजूद रह सकेंगे।  सरकारी ऑफिस, ऑटोनोमस बॉडी, पीएसयू और कॉर्पोरेशन को 100 प्रतिशत स्टाफ के साथ खोला जा सकेगा। प्राइवेट ऑफिस सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खोले जा सकते हैं। दुकानें, रेसिडेंस कॉम्प्लेक्स, राशन स्टोर सुबह 10 से रात 8 बजे तक खोले जा सकेंगे।
अभी इन चीजों पर रहेगी पाबंदी
सरकार द्वारा कुछ चीजों में ढील मिलने के कारण कई चीजों को अभी बंद रखा गया है। जिसमें स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, ट्रेनिंग सेंटर, कोचिंग इंस्टीट्यूट सामाजिक, राजनीतिक, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और ऑडिटोरियम पूरी तरह बंद रहेंगे।

Related posts

कांग्रेस पर हल्लाबोल, ‘कांग्रेस का हाथ, आतंकवाद के साथ’

Pradeep sharma

मुख्तार अंसारी के परिजनों जताई सुरक्षा को लेकर चिंता, यूपी के कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Ankit Tripathi

केजीएमयू में प्रदर्शन, इस मनमानी से भड़के स्वास्थ्यकर्मी

Shailendra Singh