featured Breaking News देश राज्य

कांग्रेस पर हल्लाबोल, ‘कांग्रेस का हाथ, आतंकवाद के साथ’

mukhtar abbas naqvi and ahmed patel कांग्रेस पर हल्लाबोल, 'कांग्रेस का हाथ, आतंकवाद के साथ'

गुजरात चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। गुजरात घमासान के बीच कांग्रेस नेता अहमद पटेल से जुड़े हुए अस्पताल से पुलिस ने आईएस के आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद शनिवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार नकवी ने मीडिया को संबोधित किया और कांग्रेस नेता पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने एक नारा दिया जिसमें ‘कांग्रेस का हाथ, आतंकवाद के साथ’ बात कही गई है।

mukhtar abbas naqvi and ahmed patel कांग्रेस पर हल्लाबोल, 'कांग्रेस का हाथ, आतंकवाद के साथ'

नकवी ने कहा कि पहले लोग कहा करते थे कि कांग्रेस का हाथ, भ्रष्टाचार के साथ लेकिन अब लोगों की जुबान पर कांग्रेस का हाथ, आतंकवाद के साथ, आ गया है। नकवी ने कहा कि अहमद पटेल भरूच अस्पताल के कर्ता धर्ता थे। नकवी ने कहा कि बीजेपी राजनीति नहीं बल्कि राष्ट्रनीति कर रही है लेकिन कांग्रेस आतंकियों का साथ देने में लगी हुई है और इस मामले में कांग्रेस लीपापोती कर रही है। नकवी ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इस मामले में सफाई पेश करनी होगी।

इसी कड़ी में शुक्रवार सीएम रूपाणी ने भी आरोप लगाया था कि एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) ने जिन आतंकियों को गिरफ्तार किया है वह कांग्रेस नेता अहमद पटेल से जुड़े अस्पताल में कार्यरत थे जोकि आतंकियों को नौकरी देते थे। इस मामले में सीएम विजय रूपाणी ने कांग्रेस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अहमद पटेल से इस्तीफे की मांग की है। आपको बता दें कि गुजरात से एटीएस ने दो आतंकियों को पकड़ा था जोकि आईएस से संबंध रखते हैं। इस मामले के सामने आने के बाद से ही राजनीति अपने चरम पद पर पहुंच गई है।

Related posts

17 फरवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय लेग स्पिनर ने बोली ऐसी बात फैंस हुए खुश

mahesh yadav

पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

Saurabh