featured यूपी

…तो इसलिए एक जुलाई को देशभर में मनाया जाता है डॉक्टर्स डे

एक जुलाई को देशभर में मनाया जाता है डॉक्टर्स डे

लखनऊ: डॉक्टर्स को धरती पर भगवान का दर्ज़ा दिया जाता है। मरीजों का इलाज़ कर उन्हें नया जीवन देने वाले डॉक्टर्स को सम्मान देने के लिए पूरे देश में एक जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। डॉक्टर्स डे मनाने के पीछे एक और महत्वपूर्ण वजह है। भारतखबर.कॉम के इस अंक में आप पढ़ेंगे डॉक्टर्स डे मनाने की वजह।।

श्रद्धांजलि और सम्मान के लिए मनाया जाता है डॉक्टर्स डे   

आज का दिन, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए उनकी पुण्यतिथि के तौर पर मनाया जाता है। बता दें कि डॉ. बिधान चंद्र रॉय का जन्म एक जुलाई 1882 में पटना में हुआ था। कोलकाता में चिकत्सीय शिक्षा लेने के बाद डॉ. राय लंदन गए वॉर MRCP और FRCS की उपाधि प्राप्त की। 1911 में उन्होंने अपने चिकित्सकीय जीवन की शुरुआत भारत से की। उन्होंने आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी का साथ दिया। डॉ. राय ने मेडिकल फील्ड में कई क्रातिकारी कार्यों को अंजाम दिया। डॉ. राय को बंगाल का आर्किटेक्ट भी कहा जाता है। 1961 में वे भारत रत्न से भी नवाजे गए।

IMA करेगा भव्य आयोजन

वहीं, डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजधानी स्थित कार्यालय में भव्य आयोजन करेगा। इस बार की थीम भी आईएमए द्वारा पहले ही डिसाइड कर ली गई थी। आईएमए की अध्यक्ष डॉ. रमा श्रीवास्तव ने बताया है कि Get Freindly With Family Doctors इस बार की थीम है। उन्होंने इसपर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी को डॉक्टर्स की जरूरत कभी न कभी पड़ती है। पहले से अगर लोग डॉक्टर्स से व्यवहार बना कर रखेंगे, उनके साथ दोस्ती के माहौल में रहेंगे, उन्हें परिवार का एक हिस्सा मानेंगे तो इमरजेंसी के वक्त उस डॉक्टर का परामर्श बहुत फायदेमंद साबित होगा। इमरजेंसी के दौर में मरीज़ को दर-बदर भटकना नहीं पड़ेगा। इसलिए ये जरूरी है कि डॉक्टर्स को परिवार का हिस्सा का बनाकर रखा जाए।

Related posts

सपाइयों ने भाजपाइयों पर लगाए उत्पीड़न और अत्याचार के आरोप

Aditya Mishra

शरद यादव से मिलने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, महागठबंधन में शामिल होने की अटकलें तेज

mahesh yadav

महबूबा ने जम्मू एवं कश्मीर में उजाला योजना का शुभारंभ किया

bharatkhabar