featured Breaking News देश

महबूबा ने जम्मू एवं कश्मीर में उजाला योजना का शुभारंभ किया

mehbuba महबूबा ने जम्मू एवं कश्मीर में उजाला योजना का शुभारंभ किया

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को यहां उपभोक्ताओं को एलईडी बल्ब बांटकर राज्य में उजाला योजना का शुभारंभ किया। महबूबा ने यहां कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि यह योजना पहले ही एक राष्ट्रीय क्रांति बन चुकी है, और उनकी सरकार ने इस योजना तक लोगों की पहुंच सुलभ कराने के लिए गंभीर प्रयास किए हैं, क्योंकि इससे उपभोक्ताओं के बिजली बिल में काफी कमी आएगी।

mehbuba

महबूबा ने कहा, “इससे आपका बिजली बिल घटेगा और आपके जीवन में अधिक उजाला आएगा।”मुख्यमंत्री ने बिजली को सतता की धुरी बताया और कहा कि यह एक आवश्यक उपभोक्ता वस्तु है और ऊर्जा पर प्रत्येक व्यक्ति का समान अधिकार है। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास का एक बड़ा कारक होने के नाते बिजली तक लोगों की पहुंच आर्थिक विकास की उनकी यात्रा में एक सीढ़ी होगी।

उन्होंने कहा, “जब हम बिजली और इसे हर किसी को सुलभ कराने की जरूरत की बात करते हैं, तो हम इसके उत्पादन और इस बारे में सोचते हैं कि हमने कितने संयंत्र लगाए हैं, कितने बांध बनाए हैं, या किसी शहर या कस्बे में कितने विद्युत केंद्र हैं.. हालांकि इस समय हम विकल्प पर गौर कर रहे हैं, और यह विकल्प बिजली की बचत का है।”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2015 में उजाला या राष्ट्रीय एलईडी कार्यक्रम का शुभारंभ किया था, जिसके तहत 77 करोड़ सामान्य बल्बों के स्थान पर एलईडी बल्ब लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। और यह योजना विभिन्न राज्यों में सफलता के साथ चल रही है।

 

Related posts

दो मई को विजय जुलूस पर प्रतिबंध, सीएम योगी ने की ये अपील  

Shailendra Singh

ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को हुआ कोरोना, दोनों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Rani Naqvi

लखनऊ से लेकर अंबेडकरनगर तक अधिकारियों में तेजी से फैल रहा कोरोना

Aditya Mishra