featured यूपी

बुलंदशहरः बिहार ले जा रही 100 पेटी अवैध शराब बरामद, छह तस्कर गिरफ्तार

बुलंदशहरः बिहार ले जा रही 100 पेटी अवैध शराब बरामद, छह तस्कर गिरफ्तार

बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जहरीली शराब कांड के बाद यूपी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम प्रदेश में काफी सक्रिय भूमिका में नजर आ रही है। बीते शनिवार को बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद थाने की पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 91 पर एक पर्यटक बस से 100 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की है। इसकी कीमत करीब आठ लाख रुपए बताई जा रही है। इस पूरे मामले में पुलिस ने छह शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

100 पेटी शराब बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने सिकंदराबाद से बुलंदशहर की ओर आ रही एक यात्री बस को रोककर तलाशी ली गई। पुलिस को उसमें अवैध रूप से बिहार ले जा रही 100 पेटी हरियाणा मेड शराब मिली।

पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान गाजियाबाद निवासी मोहित, सुल्तानपुर निवासी हिमांशु और फूलचंद, फतेहपुर निवासी राजन, दिल्ली के रहने वाले सुनील और हरियाणा के रहने वाले कुलदीप के तौर पर हुई है।

Related posts

मंत्री यशपाल आर्य ने जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के शासी परिषद की बैठक ली

mahesh yadav

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में मतदान अधिकार को लेकर भड़के महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला, कही ये बातच

Nitin Gupta

पीएम मोदी ने राजस्व ज्ञानसंगम का किया उद्धाटन

bharatkhabar