featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: अब कौन होगा नेता प्रतिपक्ष ? कांग्रेस आज करेगी मीटिंग

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: कांग्रेस पार्टी ने मतदाताओं के साथ शुरू की वर्चुअल मीटिंग

उत्तराखंड विधानसभा में कांग्रेस का नेता यानी कि नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने आज बैठक बुलाई है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है।

नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान आज ?

बता दें नेता प्रतिपक्ष रहीं डॉक्टर इंदिरा हृदेश की मौत के बाद नया नेता चुना जाना है। उम्मीद है कि बैठक के बाद कांग्रेस हाईकमान नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर सकता है। नए नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस को सियासी गुणाभाग के साथ गुटीय संतुलन को भी साधना होगा।

कौन तय करेगा नेता प्रतिपक्ष ?

गढ़वाल और कुमाऊं का भी क्षेत्रीय संतुलन आगामी चुनाव के मद्देनजर एक संदेश देने को जरूरी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह गढ़वाल से है तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कुमाऊं से। तो देखना दिलचस्प होगा कि नेता प्रतिपक्ष तय करने में हरीश रावत की चलेगी या फिर प्रीतम सिंह की।

सांगठनिक स्तर पर बदलाव की भी चर्चा

इसके अलावा कांग्रेस में सांगठनिक स्तर पर बदलाव की भी चर्चाएं सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष को अगर नेता प्रतिपक्ष बनाया गया, तो फिर कांग्रेस संगठन का दायित्व किसी और को दिया जा सकता है। वर्तमान में उपनेता प्रतिपक्ष करण माहरा भी नेता प्रतिपक्ष की दावेदारी में जुटे हुए हैं।

Related posts

भारत-सिंगापुर की नौसेना के बीच कल से आयोजित होगा संयुक्‍त अभ्यास

mahesh yadav

जेएनयू में छात्रों पर कुछ नकाबपोशों ने किया लाठी-डंडे से हमला, मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चेबंदी

Rani Naqvi

माता रानी के स्वागत को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह, आज से पहला नवरात्रि शुरू

Rani Naqvi