featured यूपी

अलीगढ़ के बाद एटा में जहरीली शराब का कहर, दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

अलीगढ़ के बाद एटा में जहरीली शराब का कहर, दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

एटा: उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब का मामला कोई नया नहीं है। अभी हाल में अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से करीब 115 लोगों की मौत हो गई थी। सरकार ने मामले पर कई बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई भी की थी। लेकिन इन कार्रवाई से प्रदेश में कोई फर्क पड़ता दिख नहीं रहा है। एट में फिर आज जहरीली शराब पीने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है।

जहरीली शराब से फिर दो लोगों की मौत

पुलिस प्रशासन के मुताबिक जिला एटा में तीन लोगों ने एक साथ बैठकर शराब पी थी। शराब को ज्यादा मादक बनाने के लिए उसमें नशे की गोली का प्रयोग किया गया था। जिसके बाद तीनों लोगों की हालत बिगड़ गई। अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक हालत अभी भी गंभीर है।

पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे

पुलिस के मुताबिक गांव वालों ने एक मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। यह ममला एटा के जलेसर थाना क्षेत्र के विषनीपुर-जमालपुर दुर्जनपुर कहा है। जहां घटना के बाद एसएसपी और डीएम मौक पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एक व्यक्ति का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इन लोगों की मौत का मुख्य कारण क्या रहा यह जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा।

Related posts

IND vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज टीम ऑल आउट, उमेश यादव ने झटके 6 विकेट

mahesh yadav

डोनाल्ड ट्रंप ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘चीन ने अविश्वसनीय रूप से हमारा और अन्य देशों का फायदा उठाया

US Bureau

27 नवंबर का राशिफल: आज आपके सितारे क्या कहते हैं, आइए जानें

Rahul