featured देश

पीएम मोदी की समीक्षा बैठक खत्म, अयोध्या का विजन डॉक्यूमेंट देखा

modi पीएम मोदी की समीक्षा बैठक खत्म, अयोध्या का विजन डॉक्यूमेंट देखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अयोध्या विकास योजना पर समीक्षा बैठक हुई। जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जुड़े। इस दौरान पीएम मोदी ने अयोध्या के विकास कार्यों का जायजा लिया। साथ ही विजन डॉक्यूमेंट भी देखा।

विजन डॉक्यूमेंट पर हुई चर्चा

करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में पीएम मोदी ने अयोध्या के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा की। बता दें बैठक में सीएम के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे। जहां आवास विकास के मुख्य सचिव ने अयोध्या का विजय डॉक्यूमेंट दिखाया। और पीएम को जानकारी दी गई कि अबतक कितना काम पूरा हुआ है, और कितना काम अभी बाकी है।

‘जनभागीदारी की भावना से करें काम’

वहीं बैठक में पीएम ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को कम से कम एक बार अयोध्या आने की इच्छा महसूस करनी चाहिए। अयोध्या के विकास में छलांग के प्रयास अभी से शुरू करने होंगे। जिस तरह भगवान राम में लोगों को एक साथ लाने की क्षमता थी, उसी तरह अयोध्या के विकास कार्यों को स्वस्थ जनभागीदारी की भावना से किया जाना चाहिए।

फिर होगी हाई लेवल बैठक

डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने बैठक में अपना मार्गदर्शन दिया। अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के साथ-साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लेकर पीएम ने व्यापक विजन दिया है। मंदिर निर्माण को लेकर हाई लेवल बैठक फिर होगी।

Related posts

उत्तराखंड चुनावः कर्णप्रयाग में 9 बजे तक 4.33 प्रतिशत मतदान

kumari ashu

युवती को जबरन पिलाया गया तेजाब, अस्पताल मिलने पहुंचे सीएम योगी

kumari ashu

हैप्पी फिर भाग जाएगी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

mohini kushwaha