featured Breaking News उत्तराखंड

उत्तराखंड चुनावः कर्णप्रयाग में 9 बजे तक 4.33 प्रतिशत मतदान

election उत्तराखंड चुनावः कर्णप्रयाग में 9 बजे तक 4.33 प्रतिशत मतदान

कर्णप्रयाग। उत्तराखण्ड के चमोली जिले की कर्णप्रय़ाग विधानसभा सीट पर आज मतदान हो रहे हैं। इस सीट पर बसपा प्रत्याशी कुलदीप सिंह कनवासी की मौत के कारण मतदान नहीं हो पाया था। बात दें कि कुलदीप की मौत 12 फरवरी को एक सड़क हादसे में हो गई थी अब उनकी जगह बसपा ने उनकी पत्नी ज्योति कनवासी को उम्मीदवार बनाया है।

election उत्तराखंड चुनावः कर्णप्रयाग में 9 बजे तक 4.33 प्रतिशत मतदान

भाजपा, कांग्रेस और बसपा के नेताओं ने अपने-अपने दलों के उम्मीदवारों को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। उत्तराखंड के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मत्तू दास ने बुधवार को मतदान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कर्णप्रयाग विधानसभा सीट के लिए सभी चुनावी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।

वहीं, पुनः हो रहे मतदान के बारे में जानकारी देते हुए चमोली जिले की पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि कर्णप्रयाग विधानसभा सीट के लिए शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और मतदान सुचारू तरीके से कराने के लिए भारत-तिब्बत सीमा सुरक्षा बल की तीन कंपनियां, पीएसी की दो कंपनियां, उत्तराखंड पुलिस के आठ सौ जवान और 41 वनकर्मी कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में तैनात किया गया है।

गौरतलब है कि उत्तराखण्ड की इस विधानसभा सीट पर 90 हजार 968 मतदाता है जिनमें से 45 हजार 835 पुरुष और 45 हजार 132 महिला मतदाता हैं।

Related posts

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

Rani Naqvi

माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए सीएम योगी वाराणसी में मौजूद

Rani Naqvi

आज है मुख्य छठ पूजा, जानें व्रत की विधि और शुभ मुहूर्त

Hemant Jaiman