मनोरंजन featured

हैप्पी फिर भाग जाएगी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

happy bhag jayegi 2 हैप्पी फिर भाग जाएगी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

नई दिल्ली।  सुनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी (Happy Phirr Bhag Jayegi) ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भले ही कोई बड़ी कमाई करने में कामयाब नहीं रही हो लेकिन सुनाक्षी सिन्हा ने खुद से ही एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो अनोखा है। जी हां, बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ ने पहले दिन लगभग 5 करोड़ की कमाई कर डाली। सोनाक्षी सिन्हा द्वारा बनाई गई सोलो फिल्मों में उनकी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले उनकी सबसे ज्यादा ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्म ‘अकीरा’ थी, जिसने 4.80 करोड़ की कमाई की थी।

हैप्पी फिर भाग जाएगी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
हैप्पी फिर भाग जाएगी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

फिल्म के रिव्यू

सोनाक्षी सिन्हा को इस फिल्म के लिए ज्यादा अच्छे रिव्यू नहीं मिले, बल्कि डायरेक्टर मुदस्सर अज़ीज़ को यह भी सुझाव दिया गया कि जरूरी नहीं कि अच्छी फिल्मों का सीक्वल बनाना जरूरी नहीं। फिलहाल फिल्म का रिस्पॉन्स ज्यादा खास नहीं रहा और सोनाक्षी सिन्हा की सोलो फिल्म कोई बड़ा धमाका करने से चूक गई।अभी तक वह सलमान खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार जैसे स्टार्स के साथ काम करके बॉलीवुड में स्टैबिलिटी तो बना ली, लेकिन सोलो में कमाल दिखा पाने में असफल रही हैं। उन्हें अभी सोलो परफॉर्मेंस के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छी कहानी की तलाश करनी होगी।

हंसने पर मजबूर कर देगी फिल्म

फिलहाल, फ़िल्म की कहानी की बात करें तो बहुत ज़बरदस्त नहीं है मगर इसकी पटकथा और संवाद बेहतरीन हैं। ये एक कॉमेडी फ़िल्म है, जिसमें बहुत सारे पंच लाइन हैं जो हंसने पर मजबूर कर देते हैं। कई परिस्थितियां ऐसी हैं जिन्हें देखकर हंसी आती है. कुछ सियासी बातों को भी बहुत ही मज़ाकिया अंदाज़ में कही गई है। फिल्म का बजट लगभग 25 करोड़ रु. बताया जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले बने पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी।

ये भी पढ़ें:-

हंसा-हंसाकर कर रुला देगी हैप्पी-जाने फिल्म की कहानी

अब डायना पैंटी के साथ नजर आएंगे जॉन अब्राहम

Related posts

पहले दूल्हे को पहनाई वरमाला और दूसरे दूल्हे के साथ रचाई शादी, यहां पढ़ें अजब शादी के गजब किस्से

Shailendra Singh

पाक-चीन से नहीं, देश के अंदर बैठे लोगों से है खतरा- फारूक अब्दुल्ला

Pradeep sharma

अयोध्याः कांवड़ यात्रा रद्द होने पर परेशान हुए दुकानदार, बताया नुकसान की वजह

Shailendra Singh