featured यूपी

लखनऊ में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, कोरोना के मामलों में 26% की बढ़ोत्तरी

लखनऊ में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, कोरोना के मामलों में 26% की बढ़ोत्तरी

लखनऊः उत्तर प्रदेश ने महज 24 दिनों में एक करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य भले ही पूरा कर लिया हो, लेकिन कोरोना के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के भीत 229 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इस दौरान 32 मरीजों की मौत होने की खबर है।

पिछले 24 घंटे में 308 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं राजधानी लखनऊ की बात करें तो अनलॉक होने के बाद राजधानी में बाजार में भीड़ काफी देखने को मिल रही है। लोग बिना किसी डर के आराम से घूम रहे हैं। कोरोना गाइडलन्स का कहीं भी अनुपालन नहीं किया जा रहा है।

लखनऊ में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, कोरोना के मामलों में 26% की बढ़ोत्तरी
गुरुवार- अमीनाबाद की बाजार

नतीजन पिचले 24 घंटे में लखनऊ में 24 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। पिछले दो दिनों में कोरोना के मामलों में 26 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।

लखनऊ में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, कोरोना के मामलों में 26% की बढ़ोत्तरी
अमीनाबाद की सप्ताहिक बाजार

वहीं, पूरे देश में पिछले 24 घंटों में 56, 069 नए मामले सामने आए हैं, दो दिन पहले ये आंकड़ा 42, 460 था। दो दिनों में इतना उछाल चिंता का विषय बन गया है।

Related posts

हिमाचल चुनाव नतीजे: कांग्रेस के सतपाल सिंह रायजादा को मिली हार

Vijay Shrer

उपेंद्र कुशवाहा के अलग होने से एनडीए को नुकसान होगा- बीजेपी नेता सीपी ठाकुर

mahesh yadav

राजनैतिक पार्टी बनायेंगे डा. नीरज यादव

Shailendra Singh