featured खेल

WTC FINAL: टेस्ट चैम्पियनशिप हारने की कागार पर भारतीय टीम, दूसरी पारी में 170 रन पर ALL OUT

WTC FINAL: टेस्ट चैम्पियनशिप हारने की कागार पर भारतीय टीम, दूसरी पारी में 170 रन पर ALL OUT

WTC FINAL: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के छठे दिन भारत की पारी 170 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत ने न्यूजीलैंड को 138 रनों का लक्ष्य दिया है जो कि किवी टीम 55 ओवरों में पूरा करना है। छठे दिन लंच के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने निराशा जनक प्रदर्शन किया।

न्यूजीलैंड टेस्ट चैम्पियन बनने के करीब

इस मैच लगभग भारतीय टीम के हाथ से निकल गया है। अब भारतीय गेंदबाज ही कोई करिश्मा कर सकते है। तो ही यह मैच में कोई चांस बन सकता है। न्यूजीलैंड की टीम 137 रनों का लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतर चुकी है। खबर लिखे जाने तक इशांत शर्मा ने पहले ओवर की तीन गेंदे फेंकी है। अभी न्यूजीलैंड की टीम ने बिना खाता खोले एक भी विकेट नहीं गंवाया है।

मैच में बारिश के चांस ना के बराबर

मात्र 170 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम को 55 ओवरों में 138 रन बचाने है। जो कि लगभग असंभव है। भारतीय टीम को बारिश ही बचा सकती है जिसकी संभावना आज ना के बराबर है।

पत्तों की तरह बिखरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी

छठे दिन खेलने उतरी भारतीय टीम के विकेट पत्तों की तरह बिखर गए। पंत ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। जाडेजा ने 16 रनों की पारी खेली, रहाणें ने 16 रन, अश्विन सात रन, इशांत एक पर आउट, बुरमारह शून्य पर आउट, अंत में मोहम्द शमी ने तीन चौके मार कर आउट हुए।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने दिखाया दम

न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउथी ने चार विकेट छटके, बोल्ट ने तीन विकेट लिए, काइल जैमिसन ने दो विकेट लिए और वैगनर ने एक वेकिट लिया।

Related posts

सीएम एप ने दिलाई गरीब परिवारों को धुएं से मुक्ति, मिला उज्जवला गैस कनेक्शन

Rani Naqvi

Dhanteras 2022: इस तारीख को मनाएं धनतेरस, ना हो कंफ्यूजन , जाने पूजा विधि और मुहूर्त

Rahul

अयोध्या से पहले मुंबई में खुलेगा ‘राम मंदिर’!

shipra saxena