featured यूपी

सांसद मेनका गांधी पर FIR की मांग, पशु चिकित्‍सकों ने खोला मोर्चा, जानिए पूरा मामला           

सांसद मेनका गांधी पर FIR की मांग, पशु चिकित्‍सकों ने खोला मोर्चा, जानिए पूरा मामला           

 

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के सुल्‍तानपुर से सांसद मेनका गांधी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग उठी है। यह मांग पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर और एक्टिविस्‍ट डॉ. नूतन ठाकुर ने की है।

लखनऊ में प्रदर्शन

दरअसल, डॉ. नूतन ठाकुर ने सांसद मेनका गांधी द्वारा एक पशु चिकित्सक डॉ. विकास शर्मा के साथ किए गए अभद्र एवं अनुचित आचरण व धमकी के संबंध में वैधानिक कार्यवाही की मांग की है। इसके अलावा सांसद के विरोध में बुधवार को लखनऊ जिला पशु चिकित्सलय पर पशु चिकित्सकों ने हाथ में काला फीता बांधकर विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन करते हुए उन्‍होंने मेनका गांधी से माफ़ी मांगने की मांग की।

सांसद मेनका गांधी पर FIR की मांग, पशु चिकित्‍सकों ने खोला मोर्चा, जानिए पूरा मामला           

 

दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर से शिकायत

एक्टिविस्‍ट डॉ. नूतन ने दिल्‍ली के पुलिस कमिश्नर को भेजी अपनी शिकायत में कहा कि, उन्हें प्राप्त ऑडियो के अनुसार एक अंजलि चौधरी के कुत्ते के टांग काटे जाने के संबंध में मेनका गांधी पशु चिकित्सक डॉ. विकास शर्मा के साथ जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर रही हैं, वह पूरी तरह अनुचित, आपत्तिजनक व आपराधिक दिखता है।

एफआइआर दर्ज करने की मांग

उन्‍होंने आगे लिखा कि, साथ ही वे बार-बार डॉ. विकास शर्मा से उनका डिग्री छीन लेने की धमकी दे रही हैं। और डॉ. विकास के पिता तक के लिए अनुचित शब्दों का प्रयोग कर रही हैं। डॉ. नूतन ने कहा कि, मेनका गांधी अपनी राजनीतिक और सामाजिक रसूख का प्रयोग करती दिख रही हैं और ऐसे में आप इसका संज्ञान लेते हुए यथोचित विधिक कार्यवाही करें।

सांसद मेनका गांधी पर FIR की मांग, पशु चिकित्‍सकों ने खोला मोर्चा, जानिए पूरा मामला           

 

मेनका गांधी का ऑडियो वायरल  

आपको बता दें कि सांसद मेनका गांधी पर वेटरनरी डॉक्टर से अभद्रता का आरोप है, जिसका एक ऑडियो वायरल हुआ है। कथित वीडियो में मेनका गांधी की आवाज बताई जा रही है, जिसमें वह एक कुत्ते के इलाज को लेकर वेटरनरी डॉक्टर से काफी ख़राब भाषा में, गाली-गलौच के साथ बात कर रही हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सांसद की काफी आलोचना हो रही है।

इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने पीएम को लिखा पत्र

इस मामले को लेकर इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और सांसद मेनका गांधी की शिकायत की है।

सांसद मेनका गांधी पर FIR की मांग, पशु चिकित्‍सकों ने खोला मोर्चा, जानिए पूरा मामला           

 

वेटरनरी डॉक्टर्स ने मनाया ब्‍लैक डे

भारतीय पशु चिकित्सा संघ के एक और पत्र में 23 जून को वेटरनरी डॉक्टर्स से राष्ट्रव्यापी विरोध की अपील की गई और इस दिन को ब्लैक डे के रूप में मनाने का ऐलान किया। इसका असर भी दिखाई दिया और ट्विटर पर #BoycottManekaGandhi ट्रेंड करने से लेकर पशु चिकित्‍सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।

https://twitter.com/BatkaLongesha/status/1407383441780342796

Related posts

कोरोना से मरने वालों की लाश के साथ क्या किया जाता है, जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

Rani Naqvi

दिल्ली में 2 मई तक बंद रहेंगे बाजार, व्यापार संगठनों ने कहा- बढ़ाया जाए लॉकडाउन

Saurabh

जब कानून के रखवाले ही करने लगे कानून का उल्लंघन

Rahul srivastava