Breaking News यूपी

प्रदेश को जल्द मिलेगी 431 ऑक्सीजन प्लांट की सौगात, 31 जुलाई से पहले शुरु

प्रदेश को जल्द मिलेगी 431 ऑक्सीजन प्लांट की सौगात, 31 जुलाई से पहले शुरु

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को धीरे धीरे बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि नए ऑक्सीजन प्लांट भी कई जगहों पर स्थापित कर दिए गए हैं। आने वाले समय में इनकी संख्या में और बढ़ोतरी आएगी।

31 जुलाई तक 431 नए प्लांट

राज्य में 31 जुलाई तक 431 नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिए जाएंगे। दूसरी लहर में जहां ऑक्सीजन की सप्लाई को पूरा करने के लिए बोकारो स्टील प्लांट और अन्य जगहों से ऑक्सीजन मंगवाई जा रही थी। वहीं अब उत्तर प्रदेश धीरे-धीरे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।

प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए 533 प्लांट स्वीकृत किए गए थे, जिसमें से 102 प्लांट क्रियाशील हो गए हैं। शेष बचे 431 प्लांट भी 31 जुलाई से पहले शुरू हो जाएंगे। इस बारे में अधिक जानकारी मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने दी उन्होंने बताया कि शेष बचे हुए 431 ऑक्सीजन प्लांट भी जल्द ही शुरू कर दिए जाएंगे।

दूर हो जाएगी ऑक्सीजन की कमी

तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है, इसको देखते हुए पहले से ही यूपी सरकार ने ऑक्सीजन उत्पादन के मामले में खुद को बेहतर कर लिया है। प्रदेश की ऑक्सीजन वाली समस्या अब खत्म हो जाएगी। 31 जुलाई के बाद इन प्लांट से भी ऑक्सीजन का उत्पादन भारी मात्रा में शुरू हो जाएगा।

Related posts

मुख्‍यमंत्री से मिलने के लिए संयुक्त NHM कार्मिकों का ज्ञापन, जानिए मामला

Shailendra Singh

जानिए किसने दिया अखिलेश & डिपंल यादव को कोरोना वॉरियर्स का सर्टिफिकेट

Aditya Mishra

अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी बोले, फड़नवीस का सीएम बनना पहले से ही तय था

Trinath Mishra