featured यूपी

मुख्‍यमंत्री से मिलने के लिए संयुक्त NHM कार्मिकों का ज्ञापन, जानिए मामला

मुख्‍यमंत्री से मिलने के लिए संयुक्त NHM कार्मिकों का ज्ञापन, जानिए मामला

लखनऊ: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्‍तर प्रदेश के तहत कार्यरत संविदा एएनएम ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मिलने के लिए गुरुवार को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन पुलिस कमिश्‍नर और भाजपा प्रदेश प्रवक्‍ता राकेश त्रिपाठी के माध्‍यम से बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष को दिया गया।

दरअसल, गुरुवार को संविदा एएनएम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्‍वतंत्र देव और राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन निदेशक कार्यलय में अपनी समस्‍याओं के संबंध में ज्ञापन देना था, लेकिन आखिरी समय में संगठन के साथ बैठक में कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। हालांकि, कुछ एएनएम को इसकी जानकारी नहीं थी तो वह लखनऊ पहुंच गई। इसमें करीब 3000 हजार की संख्या में आईं एएनएम को लखनऊ सीमा से वापस कराया गया।

मुख्‍यमंत्री से मिलने के लिए संयुक्त NHM कार्मिकों का ज्ञापन, जानिए मामला

 

सीएम योगी के साथ बैठक कराने की मांग

इसके अलावा अन्य बचे कार्मिकों में से संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महामंत्री योगेश उपाध्याय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी के माध्यम से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री योगी के साथ 10 जुलाई को बैठक कराने की अपील की।

मुख्‍यमंत्री से मिलने के लिए संयुक्त NHM कार्मिकों का ज्ञापन, जानिए मामला

 

एएनएम कार्मिकों की मुख्य मांग

संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा की रुकी हुई स्‍थानांतरण नीति बहाल की जाय। वेतन विसंगति दूर करते हुए राज्य संविदा कार्मिकों की तरह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उतर प्रदेश के अंतर्गत कार्यरत संविदा कार्मिकों को समान कार्य समान वेतन दिया जाय।

वहीं, आयुष फार्मासिस्ट संघ के प्रदेश अध्यक्ष अम्मार जाफ़री ने कहा कि, यदि की बैठक में सफल वार्ता के साथ इन समस्‍याओं समेत अन्य पर कार्यवाही नहीं हुई तो सभी कार्मिकों द्वारा प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन कर भाजपा को अधिकार दिलाओ रैली याद दिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम में एएनएम, RBSK संघ प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. आनंद प्रताप सिंह, एलोपैथ फार्मासिस्ट संघ प्रदेश अध्‍यक्ष प्रवीण यादव मौजूद रहे।

Related posts

जानिए क्या है ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की पूरी प्रक्रिया, लाइसेंस के लिए होगा ऑनलाइन टेस्ट

Aman Sharma

Parliament Live: संसद का मॉनसून सत्र शुरू, आज फिर सत्र के हंगामेदार होने की उम्मीद, देखिए LIVE

pratiyush chaubey

अजब गजब अस्पताल:  बुजुर्ग को थी सांस की दिक्कत, डॉक्टरों ने घुटनों का ऑपरेशन कर दिया

Saurabh