Breaking News यूपी

पैसेंजर ट्रेन में यात्रा की फिर होने जा रही शुरुआत, इस दिन से चलेगी ट्रेन

पैसेंजर ट्रेन में यात्रा की फिर होने जा रही शुरुआत, इस दिन से चलेगी ट्रेन

लखनऊ: छोटी दूरी तय करने के लिए पैसेंजर ट्रेन का इस्तेमाल यात्री खूब करते हैं। यह यात्रा सस्ती भी होती है और आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जाते हैं। महामारी के चलते पैसेंजर ट्रेन रुक गई थी लेकिन एक बार फिर सभी छोटे स्टेशनों पर चहल-पहल शुरू हो जाएगी।

25 जून से चलेगी पैसेंजर ट्रेन

उत्तर प्रदेश में रेलवे एक बार फिर पैसेंजर ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है। इसके लिए 25 जून से पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल कई रूटों पर ट्रेन का संचालन शुरू कर देगा। हालांकि इस यात्रा के दौरान सभी जरूरी नियम, जिनमें मास्क और शारीरिक दूरी सबसे प्रमुख है, का पालन करना होगा।

अनारक्षित टिकट काउंटर की होगी शुरुआत

पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने के लिए आरक्षित टिकट यात्रियों को लेना होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे सबसे पहले अनारक्षित टिकट काउंटर फिर से शुरू कर रहा है। टिकट वितरण के दौरान उचित दूरी बनाए रखने के लिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके साथ ही ट्रेन के अंदर तय मानक से अधिक यात्री नहीं बैठेंगे, इसके लिए भी रेलवे प्रशासन इंतजाम कर रहा है।

दरअसल पैसेंजर ट्रेन में कई बार काफी भीड़ हो जाती है, कोरोना से अभी भी पूरी तरह से राहत नहीं मिली है। इसीलिए रेलवे प्रशासन भी फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। पैसेंजर ट्रेनों की बात करें तो लखनऊ से सीतापुर, गोरखपुर, बहराइच, अयोध्या, सुल्तानपुर जैसी अनेक जगहों के लिए ट्रेनें चलती हैं। इसके अलावा कुछ स्पेशल ट्रेनें भी रेलवे चलाने जा रहा है, जिनमें गोरखपुर से सिवान, मैलानी से बहराइच, गोरखपुर से सीतापुर, बहराइच से नेपालगंज के रास्ते पर जल्द ही यात्रा शुरू होने जा रही है।

Related posts

यूपी: 24 घंटे में 42 नए मरीज, ये जिले हुए कोरोना मुक्‍त

Shailendra Singh

देश में तेजी से हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन का काम, 4 दिनों में 2.70 करोड़ लोगों को लगा टीका

Rahul

अखिलेश ने की मुलायम सिंह यादव से बातचीत-सूत्र

kumari ashu