Breaking News featured देश

देश में तेजी से हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन का काम, 4 दिनों में 2.70 करोड़ लोगों को लगा टीका

corona vaccine above age 18 1618840804 देश में तेजी से हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन का काम, 4 दिनों में 2.70 करोड़ लोगों को लगा टीका

देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव देखे जा रहें हैं। केस कम होने के साथ – साथ मौत के आंकड़ों में कमी देखी गई है।

तेजी पकड़ रही कोरोना वैक्सीन

केंद्र सरकार ने 21 जून से वैक्सीन देने का वादा किया था। जिसे पूरा करते हुए सभी राज्यों को वैक्सीन दी गई और इसका काम जोरों से चलाया गया। देश में लगातार दूसरे दिन 60 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। वीरवार रात 12 बजे तक 60.36 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का डेटा फीड किया गया।

4 दिन में लगे 2.70 करोड़ टीके

21 जून से शुरू हुई मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत बीते 4 दिन में 2.70 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया है। 21 जून को रिकॉर्ड 90.86 लाख, 22 जून को 54.22 लाख, 23 जून को 64.83 लाख डोज लगाए गए थे। वीरवार को सबसे ज्यादा 8.51 लाख डोज उत्तर प्रदेश में लगाए गए। इससे पहले 22 जून को भी यहां 8 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। 7.44 लाख डोज के साथ मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर रहा। मध्य प्रदेश में बीते 4 दिन में 33 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए हैं। इनमें आधे से ज्यादा यानी 17 लाख डोज 21 जून को लगाए गए थे।

इनके अलावा गुजरात और महाराष्ट्र में 4-4 लाख से ज्यादा डोज लगाए गए हैं । 3 लाख से ज्यादा टीके वाले राज्यों में कर्नाटक, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। राजधानी दिल्ली में अब तक सिर्फ 1.57 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

गौरतलब है कि देश में अब कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बताया जा रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा वैक्सीनेशन का काम पूरी तैयारी पर चलाया गया है। ताकि कोरोना की तीसरी लहर को रोका जा सके।

 

 

Related posts

रामनवमी पर विशेष- राम की अयोध्या में कुछ इस तरह होती है रामनवमी की धूम

piyush shukla

Instagram Down: आज सुबह इंस्टाग्राम हुआ डाउन, दुनिया भर के यूजर्स को हुई परेशानी

Rahul

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में फटा बादल, सेराघाट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट हुआ क्षतिग्रस्त

rituraj