featured यूपी

यूपी की जेलों में बंद कैदियों के लिए सीएम योगी का अहम निर्देश, अब…  

यूपी में लगातार घट रहे कोविड मरीज, फिर भी सीएम योगी चिंतित

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास में जेल मैनुअल के संशोधित ड्राफ्ट के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। बैठक में उन्‍होंने कारागारों में बंदियों के व्यवहार में व्यापक सुधार के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्‍यमंत्री योगी ने जेल मैनुअल के संशोधित ड्राफ्ट के प्रस्तुतीकरण की बैठक में कहा कि, बंदियों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ते हुए उनके लिए कौशल विकास के कार्यक्रम संचालित किए जाएं। जिससे जेल से छूटने के बाद वह सही सोच के साथ सामान्य जीवन जी सकें।

महिला बंदियों के बच्‍चों के लिए बेहतर व्‍यवस्‍था व शिक्षा के निर्देश

सीएम योगी ने कहा कि, जेल में निरुद्ध महिला बंदियों के बच्चों की बेहतर व्यवस्था एवं शिक्षा उपलब्‍ध कराई जाए। इसके लिए उन्‍हें अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री को जेल मैनुअल के संशोधित ड्राफ्ट के बारे में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्‍थी ने जानकारी दी।

एसीएस गृह अवनीश अवस्‍थी ने जेल मैनुअल में संशोधन की आवश्यकता, औचित्य, संशोधनों के मुख्य आधार और प्रस्तावित संशोधनों के बारे में सीएम योगी विस्तार से बताया।

कोरोना टीकाकरण में बनाया रिकॉर्ड

आपको बता दें कि यूपी सरकार ने जून माह में एक करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य भी गुरुवार को पूरा हो गया। सरकार व प्रशासन के प्रयासों से यह लक्ष्‍य छह दिन पहले ही पूरा कर लिया गया। सरकारी आंकडों के मुताबिक, अब तक यूपी में 02.89 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।

Related posts

आज नहीं हुआ दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव, हंगामे के कारण हुआ स्थगित

Rahul

इग्नू June TEE Results 2020 का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

Samar Khan

अब whatsapp की मदद से जानिए कहां कटी बिजली, मिलेगा अपडेट

Aditya Mishra