featured यूपी

लखनऊ: मेयर ने इस सीएचसी को लिया गोद, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

Mayor Sanyukta Bhatia CHC लखनऊ: मेयर ने इस सीएचसी को लिया गोद, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

लखनऊ: महापौर संयुक्ता भाटिया ने कैसरबाग बाल महिला चिकित्सालय/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेडक्रॉस को गोद लिया है। दरअसल, उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया और उसके बाद ये फैसला लिया है। उन्होंने अपने लैटर पैड पर इसका ऐलान किया है। इस लैटर पैड पर लिखा है, ‘मैं लखनऊ नगर स्थित बाल महिला चिकित्सालय / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेडक्रॉस, कैसरबाग को गोत लेती हूं।’

लखनऊ: मेयर ने इस सीएचसी को लिया गोद, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी

बता दें कि शुक्रवार को महापौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण पर पहुंची थीं जहां उन्हें कमरों में सीलन दिखी। इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएचसी में जो भी मरम्मत होनी है इसकी सूची तैयार की जाए। उन्होंने जोनल अधिकारी को साफ़-सफाई कराने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा है कि जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जाएगा। महापौर ने कहा कि कोरोना की तीसरी वेव के लिए सभी तैयार रहना चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए थे निर्देश

बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनज़र, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हर स्तर पर तैयारी करने की जरूरत है। इसी कड़ी में उन्होंने विधायकों-सांसदों एवं जनप्रतिनिधि को निर्देशित किया था कि वे सीएचसी एवं पीएचसी गोंद लेकर उनमें व्यवस्था दुरुस्त कराएं। उन्होंने सभी जनपदों की सीएचसी और पीएचसी में उपकरणों की मरम्मत, क्रियाशीलता, रंगाई-पुताई, स्वच्छता और मैन पावर की पर्याप्त उपलब्धता के संबंध में विशेष निर्देश दिए थे।

Related posts

पुरुषों को जरुर लेने चाहिये ये जरूरी विटामिन, वरना हो सकती हैं ये बीमारीयां

Kalpana Chauhan

जिला अस्पताल में दो मजदूरों की करंट लगने से मौत

kumari ashu

दिल्ली के शाहीन बाग आंदोलन के सूत्रधार और आपत्तिजनक भाषण देने के आरोपी शरजील इमाम की तलाश, 3 लोग हिरासत में

Rani Naqvi