featured यूपी

क्या हुआ जब चलती ट्रेन के एसी कोच में निकल आया सांप, छोड़ना पड़ा कोच

क्या हुआ जब ट्रेन के एसी कोच में निकल आया सांप, छोड़ना पड़ा कोच

लखनऊ: एसी कोच में सफर करने वाले यात्री निश्चिंत होकर अपनी यात्रा करते हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं झेलनी पड़ती। सारी सुविधा भारतीय रेलवे की तरफ से उपलब्ध करवाई जाती है, लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब दिल्ली की तरफ जा रही एक्सप्रेस में सांप निकल आया।

हरिद्वार से दिल्ली जा रही थी ट्रेन

हरिद्वार-वलसाड एक्सप्रेस के बी-1 कोच में यात्री निश्चिंत होकर बैठे हुए थे, तभी अचानक उन्हें सांप दिखाई दिया। सफर के बीच में यह घटना होने से हड़कंप मच गया। इसके बाद तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी गई, एसी कोच था जिसमें सांप मिलने की खबर से हड़कंप मचा हुआ था। यात्रियों ने इस मामले में ट्रेन रोकने की मांग की, उनका कहना था कि पहले पूरी ट्रेन की जांच होगी।

इसके बाद सीट पर बैठेंगे और यात्रा शुरु होगी। मामला ज्यादा ना बिगड़े, इसके लिए मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को थोड़ी देर के लिए रोका गया। जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया, साथ ही जवानों ने पूरे डिब्बे की तलाशी ली। जब वहां सांप नहीं मिला तो यात्रियों को बैठने के लिए कहा गया।

नहीं माने यात्री

B1 एसी कोच में यात्रा कर रहे सभी पूरी तरह से डर गए थे। ऐसे में जीआरपी टीम द्वारा जांच करने के बाद भी उन्हें संतुष्टि नहीं हुई। मामला संभल नहीं रहा था, यात्रा भी सीट पर बैठने को तैयार न हुए। ऐसे में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत सभी यात्रियों को दूसरे डिब्बे में बिठाया और ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।

Related posts

इस परिवार ने बदल दी सास-बहु के रिश्ते की परिभाषा, 11 बहुओं ने बनवाया सास का मंदिर, पढ़ें पूरा मामला

Aman Sharma

महाराष्ट्र सरकार ने 31 जनवरी, 2021 तक बढ़ाए लॉकडाउन के प्रतिबंध, राज्य से की ये अपील

Shagun Kochhar

अनाथ बच्चों के साथ जमकर छुड़ाए पटाके और चलाई फुलझड़ियाँ

piyush shukla