featured यूपी

पीजीआई:आक्रोशित नर्सेज कर रहीं धरने की तैयारी,19 को आम सभा

पीजीआई पीजीआई:आक्रोशित नर्सेज कर रहीं धरने की तैयारी,19 को आम सभा

लखनऊ। राजधानी के एसजीपीजीआई में आक्रोशित नर्सेज धरने की तैयारी में है। शासन स्तर पर मांगों की अनदेखी से नाराज नर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारी 19 जून को आम सभा करेंगे,उसी दौरान धरने की रणनीत तैयार होगी।

बताया जा रहा है कि यदि पीजीआई की नर्सेज धरने पर जाती हैं,तो उनके साथ अन्य संवर्ग के कर्मचारी भी धरने पर जा सकते हैं,जिससे मरीजों की समस्या बढ़ने की आशंका है।

पीजीआई नरसिंह स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला के मुताबिक शासन स्तर पर उनकी मांगों को लेकर लगातार अनदेखी हो रही है।

उन्होंने बताया कि बीते करीब 6 साल से नर्सिंग के पद नाम का मुद्दा टल रहा है। हर बार यह कहा जाता है कि शासन के जनरल बॉडी मीटिंग में इस मसले पर फैसला ले लिया जायेगा,लेकिन हर बार सिर्फ निराशा ही हाथ लगती है। उन्होंने बताया कि नर्सिंग ऑफिसर पद नाम हो जाने को बाद भी उसको लगाने के आदेश नहीं हुये हैं। ऐसे में अब संघर्ष ही एक रास्ता बचता है।

उन्होंने बताया कि इन्हीं सब वजहों से 19 जून से पीजीआई में एक आम सभा की जायेगी। उसी दिन धरने की भी शुरूआत हो जायेगी।

Related posts

मुख्यमंत्री योगी ने अमृत महोत्सव में कार्यक्रम को किया संबोधित

Aditya Mishra

माफिया अतीक अहमद के खिलाफ एक और चार्जशीट, अशरफ की संपत्ति की होगी जांच

Shailendra Singh

आपदा क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे है सीएम धामी, इस दौरान लोगो की सुन रहे है समस्या

Rani Naqvi