featured यूपी

कोरोना से जीत रहा उत्तर प्रदेश, रिकवरी रेट पहुंचा 100 फीसदी के पास

लखनऊ: यूपी के 60 जिले कोरोना मुक्त, अभी इन जिलों में इतने एक्टिव केस, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने कोरोना के खिलाफ जो प्रदर्शन किया उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। सीएम की तारीफ पूरे देश में हुई भी है। लेकिन प्रदेश को कोरोना से मुक्त करने के लिए सीएम योगी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। अब जिलों में संक्रमण के नए मामले नहीं मिल रहे है। कई जिलों में तो नए केस इकाई में आ रहे है।

74 जिलों में 300 से कम केस

कोरोना के एक्टिव केस अगर लखनऊ को छोड़ दिया जाए तो 74 जिलों में 300 से कम है। 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में यह एक बेहतर टीमवर्क है। सरकार ने साबित किया कोई भी चुनौती हो वह उससे डरने वाले नहीं है।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के आकड़े और टेस्ट
  • 24 घंटे 2,86,396 लाख टेस्ट किए गए।
  • जांच के दौरान 310 लोग नए संक्रमित मिले।
  • पिछले 24 घंटे में 927 मरीज ठीक हुए है।
  • प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6,496 है।
  • 16 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके है।
  • उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव दर अब मात्र 0.1 प्रतिशत ही बची है। यूपी
  • का रिकवरी रेट लगभग 100 प्रतिशत के पास है।
कोरोना के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

सीएम के निर्देशों के बाद कोविड संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेशवासियों को टीका-कवर प्रदान करने की प्रक्रिया और तेज किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर गांवों के अलग-अलग क्लस्टर बनाकर सघन टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। लोगों को ग्राम पंचायत भवन अथवा निकटतम सीएचसी पर ही वैक्सीनेशन की सुविधा दी जाएगी। जिस दिन टीकाकरण होना है, उस तिथि के बारे में लोगों को पहले से जानकारी लोगों को दी जाएगी।

Related posts

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 18,132 नए मामले, 193 लोगों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

धर्मचन्द गांधी जैन राजकीय महाविद्यालय में हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, बच्चों को बताई गई ये बातें

Trinath Mishra

अवैध लकडी कटान पर एसडीएम की छापेमारी, वन माफियाओं में मचा हडकम्प

kumari ashu