Breaking News यूपी

यूपी टीईटी प्रमाण पत्र मामले में सीएम योगी का निर्देश, अभ्यर्थियों को मिलेगी राहत

यूपी टीईटी प्रमाण पत्र मामले में सीएम योगी का निर्देश, अभ्यर्थियों को मिलेगी राहत

लखनऊ: यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि यूपी टीईटी के अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इसके प्रमाण पत्र को आजीवन मान्यता देने का निर्देश दिया गया है। बुधवार को एक समीक्षा बैठक हुई, इस दौरान इस विषय में आदेश जारी किया गया है।

एक बार परीक्षा देने पर आजीवन मान्यता

यूपी टीईटी की परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों को सिर्फ एक बार परीक्षा देनी होगी, इसके बाद प्रमाण पत्र आजीवन मान्य होगा। इसके लिए नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बारे में ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि टीईटी 2011 के बाद से जारी सभी प्रमाण पत्र आजीवन मान्य रहेंगे।

इसके पहले यह प्रमाण पत्र 7 साल तक मान्य होता था। इसके बाद दोबारा सभी लोगों को फिर से परीक्षा पास करने के लिए कहा जाता था, लेकिन अब एक ही प्रमाण पत्र आजीवन मान्य होगा। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इसे यूपी में लागू करने की बात सीएम ने कही।

वर्ष में एक बार होती है परीक्षा

उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है। अभी तक पिछले 10 वर्षों में 8 परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी है, जिसमें 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए और उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया। नए आदेश के बाद इसी प्रमाण पत्र की मान्यता आजीवन हो जाएगी। जिसके बाद शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले लोगों को यूपी टीईटी परीक्षा दोबारा नहीं देनी होगी। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पहले से लागू व्यवस्था को ही जारी रखा जाएगा।

Related posts

शांति निकेतन इंस्टीट्यूशन्स में हुआ बालिका सम्मान समारोह का आयोजन, विधायक सोमेन्द्र तोमर ने बताई सफलता की कुंजी

Aman Sharma

नोटबंदी को लेकर प्रकाश ने पीएम मोदी को घेरा, माफी मांगने को कहा

Breaking News

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने क्या कहा?

Breaking News