featured यूपी

11 जून के बाद पहली बार बढ़े नोएडा में केस, सामने आए 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज

देश में कोरोना के आकड़े

गौतमबुद्ध नगरः पिछले महीने मई के बाद से उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में काफी गिरावट देखने को मिली है। 11 जून के बाद बीते मंगलवार को पहली बार गौतमबुद्ध नगर में 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जबकि किसी भी मरीज की मौत नही हुई है।

बता दें कि 11 जून को 75 नए केस सामने आए थे, जिसके बाद तेजी से गिरावट देखने को मिली है। बीते सोमवार को सबसे कम 8 मरीज नए सामने आए थे, जबिक एक भी मरीज की मौत नही हुई थी।

जिलाधिकारी सुहास एलवाइ ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं। जिले में अब तक 62, 338 मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। साथ ही 466 कोरोना संक्रमित मरीजों की अभी तक मौत हुई है। वहीं, जिले में अभी 169 कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले में तेजी से वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है। सदर तहसील के 8 गांव में 45 और उससे अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को टीका लगवाने के लिए कैंप लगवाया गया है।

Related posts

वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्‍या हजार के करीब, लगी धारा 144

Shailendra Singh

बिहार में मॉब लिंचिंग: चोरी के आरोप में भीड़ ने तड़पाकर मार डाला

bharatkhabar

अंतर्राष्ट्रीय सर्वेक्षण: पीएम मोदी को मिला तीसरा स्थान, ट्रंप और जिनपिंग को छोड़ा पीछे

Breaking News