Breaking News यूपी

प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, बहुत बड़ी है इसके पीछे की वजह

प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, बहुत बड़ी है इसके पीछे की वजह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा । उन्होंने राम मंदिर जमीन घोटाले के मुद्दे पर सरकार और भाजपाइयों को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सच बोलना अपराध हो गया है।

आस्था के नाम पर जनता को ठगा गया

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि राम मंदिर और आस्था के नाम पर जनता को ठगा गया है। अयोध्या धर्म की नगरी है और प्रभु राम के नाम पर भाजपा ने करोड़ों लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह घोटाले में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट का नाम सामने आया है, इससे पूरा देश चिंतित हैं।

अजय लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया है कि आखिर क्यों जांच से बचा जा रहा है। साथ ही उन्होंने अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय पर भी कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि अयोध्या के मेयर के घर पर इस डील की चर्चा हुई, ये जांच का विषय है।

अयोध्या जमीन घोटाले मामले में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साफ़ तौर पर कहा है कि ये मुद्दा करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है। कांग्रेस जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करती आई है और इसी कड़ी में कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता गुरुवार को पूरे प्रदेश में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करेगा और इस घोटाले की जांच की मांग करेगा। अजय लल्लू की मांग है कि इस घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो जिससे जांच में पारदर्शिता बरती जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो।

योगी आदित्यनाथ से बड़ा कोई झूठा नहीं है: अजय लल्लू

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बड़ा कोई झूठा नहीं है। पिछले चार वर्षों में उन्होंने झूठ, ब्रांडिंग के अलावा कुछ भी नहीं किया है। कोरोना काल में हजारों लोगों ने बेड, ऑक्सीजन, इलाज के आभाव में दम तोड़ दिया लेकिन मुख्यमंत्री यह कहते नहीं थके कि सब ठीक है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान जहरीली शराब से 500 से अधिक लोगों की मौत हुई और जब एक पत्रकार ने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई तो उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। सरकार कह रही की पत्रकार की मौत एक हादसा है। अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि ये झूठ नहीं तो और क्या है?

Related posts

कोरोना की दूसरी लहर के बीच कैसे होगा पठन-पाठन, जानिए क्या है नई गाइडलाइन

Aditya Mishra

केन्द्रीय मंत्री का बसपा सुप्रीमो मायावती पर बड़ा हमला

kumari ashu

आप के पार्टी अभियान से जुड़ना चाहते हैं तो इस नम्बर पर करें मिस्ड कॉल

Trinath Mishra