featured यूपी

मलिहाबादः यहां मिलते हैं नमो, योगी, अखिलेश, ऐश्वर्या आम, आप भी शौकीन हैं तो ऐसे करें ऑर्डर

यहां मिलते हैं नमो आम, अखिलेश, ऐश्वर्या आम के बारे में जानें यहां

लखनऊः आम एक ऐसा फल है जिसे बच्चे से लेकर बूढ़े तक, सभी लोग बड़े चाव से खाते हैं। कच्ची अमियां से लेकर पके आम तक, हर किसी को इसका स्वाद अपना दिवाना बना लेता है। जितना दिलचस्प आम का स्वाद लगता है उतनी ही दिलचस्प है इनके नाम की कहानी।

यहां मिलते हैं नमो आम, अखिलेश, ऐश्वर्या आम के बारे में जानें यहां
नमो और अमित शाह आम

पिछली खबर में आपने पढ़ा होगा कि अलग-अलग किस्म के आमों के नाम कैसे पड़े? और इनकी कहानी क्या है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन प्रचलित नामों के अलावा आम की कुछ और प्रजातियां है जिनके नाम महान शख्सियत के नाम पर है? क्या आप जानते हैं कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नाम पर भी आम कि एक किस्म विकसित की गई है?

यहां मिलते हैं नमो आम, अखिलेश, ऐश्वर्या आम के बारे में जानें यहां
मलिहाबाद के रहने वाले कमीमुल्ला साहब

दरअसल, सबसे ज्यादा 300 किस्मों के आम उगाने वाले लखनऊ स्थित मलिहाबाद के रहने वाले कमीमुल्ला साहब ने ये सभी नाम रखे हैं। कमीमुल्ला ने 13 किस्मों के आम खुद विकसित किए हैं। इनमें नरेंद्र मोदी यानी नमो आम, अखिलेश आम, ऐश्वर्या आम, सचिन आम, नैनतारा आम, अनारकली आम और जहां सारा आम प्रसिद्ध है। हालांकि ये दूसरी बात है कि इन आमों को अभी उतनी पहचान नहीं मिल पाई है जितनी अन्य आमों की है। लेकिन कमीमुल्ला इन्हें इन्हीं नामों से एक्सपोर्ट करते हैं।

यहां मिलते हैं नमो आम, अखिलेश, ऐश्वर्या आम के बारे में जानें यहां
योगी आम

आम उत्पादन में पहले पायदान पर भारत

दुनिया में आम की करीब 1400 वैरायटी पाई जाती है, जिनमें से 1 हजार कि किस्में सिर्फ भारत में पैदा होती हैं। इसलिए भारत आम के मामले में दुनिया का सरताज है।

Related posts

आंध्र प्रदेश में टीवी डिबेट में बीजेपी नेता पर बरसे चप्पल,तस्वीरें हुई वायरल

Yashodhara Virodai

हम जैसे-जैसे बढ़ रहे हैं, विरोधी की भाषा बदल रही : अखिलेश

kumari ashu

गुरुग्राम गोलीकांड: पत्नी के बाद जज के बेटे ने भी तोडा दम, दस दिनों से अस्पताल में था भर्ती

mahesh yadav