Breaking News featured यूपी

प्रतापगढ़: पत्रकार की मौत का मामला, अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ़: पत्रकार की मौत का मामला, अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ़: जिले में पत्रकार की मौत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार यानी कल रात 10 बजे के आस पास टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत हो गई थी। इस मामले को पुलिस ने हादसा बताया था लेकिन आज पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पत्नी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज

पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में पत्नी ने तहरीर दी थी। इसी आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

मृतक के परिवार से मिले एडीजी प्रेम प्रकाश

सुलभ के परिवार से मिलने के बाद एडीजी प्रेम प्रकाश ने जानकारी दी कि मृतक पत्रकार सुलभ के परिवार को सुरक्षा और आर्थिक मदद भी दी जाएगी। टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या मामले में पत्रकारों ने मृतक पत्रकार के परिजनों को 50 लाख मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी की माँग की है। पत्रकार की मौत के बाद परिवार वालों ने हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है।

मौत के बाद पुलिस ने नहीं दर्ज किया था केस

पत्रकार की मौत के बाद पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया था। पुलिस प्रथम दृष्टया में केस को एक्सीडेंटल माना था। आज जब पत्रकार की पत्नी ने पुलिस में तहरीर दी तो पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

Related posts

अल्मोड़ा:  150 युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन, कांग्रेस बोली- बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता

Saurabh

Underwater Metro Train in India: भारत के पहले अंडर वाटर मेट्रो ट्रेन की शुरुआत, 9 अप्रैल को हो टेस्टिंग

Rahul

कोरोना से ठीक होने के बाद कब लगवाएं वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

Nitin Gupta