featured यूपी

प्रयागराज में आज से 12 घंटे खुलेगा शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क

प्रयागराज में आज से 12 घंटे खुलेगा शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क

लॉकडाउन के दौरान बंद हुए प्रयागराज में चंद्रशेखर आजाद पार्क आज से 12 घंटे खुलेगा। पार्क के खोलने की जानकारी जिलाअधिकारी संजय कुमार खत्री ने दी। जिला अधिकारी ने बताया की आजाद पार्क को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खोला जाएगा। शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी के दौरान पार्क भी बंद रहेगा।PARK प्रयागराज में आज से 12 घंटे खुलेगा शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्कपिछले एक महीने से कोरोना कर्फ्यू के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में बंदी थी। ऐसे में लोग घरों में रहने को मजबूर थे। लेकिन अब यूपी सरकार ने लॉकडाउन में राहत देदी है। लॉकडाउन के साथ अब पार्कों को भी खोलने का निर्णय लिया गया। अब सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक पार्क खोलने का आदेश दिया गया।

जिला अधिकारी ने बताया कि आजाद पार्क खुलने से सुबह शाम टहलने वालों को थोड़ी राहत देगा। उद्यान अधीक्षक डॉ.सीमा सिंह राणा ने कहा पार्क सोमवार से सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खोला जाएगा l शनिवार और रविवार पार्क को साप्ताहिक बंदी के साथ पार्क भी पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। कोरोना के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Related posts

यूपी के सभी मंडलों में कल्याण सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि

Shailendra Singh

Eid Al Adha 2022: दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जा रहा बकरीद का त्योहार, पीएम मोदी समेत जो बाइडन ने दी बधाई

Rahul

अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल के सेट से आई तस्वीरें, पुराने चेहरों की वापसी

mohini kushwaha