featured यूपी

यूपी में मॉनसून की दस्‍तक, इन जिलों में पहले होगी बारिश  

यूपी में मॉनसून की दस्‍तक, इन जिलों में पहले होगी बारिश  

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस साल मॉनसून समय से तीन-चार दिन पहले पहुंच रहा है। मौसम विभाग ने ऐलान कर दिया है कि प्रदेश की सीमा में रविवार (13 जून) को किसी भी समय मॉनसून की एंट्री हो जाएगी।

इन जिलों में पहले बारिश

राज्‍य के उन जिलों में बारिश पहले और ज्‍यादा होगी, जो बिहार की सीमा से सटे हैं। मॉनसून का पहला असर बलिया, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र तक में देखने को मिलेगा। इसके बाद बारिश दो से तीन दिनों में पूरे प्रदेश को कवर कर लेगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि लखनऊ तक मॉनसून दो से तीन दिनों में पहुंच जाएगा।

दो-तीन दिनों में लखनऊ पहुंचेगा मॉनसून

राजधानी स्थित मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता अनुसार, ताजा अध्ययन के अनुसार, मॉनसून की चाल सामान्य है। पूर्वांचल के कई जिलों में रविवार को इसी के कारण बारिश हो सकती है। जबकि लखनऊ तक पहुंचने में इसे दो से तीन दिन का समय लग सकता है।

उन्‍होंने बताया कि, मॉनसून की इन्टेन्सिटी पर निर्भर करेगा कि वह पश्चिमी यूपी के जिलों में कब तक पहुंचता है। फिलहाल, इसकी रफ्तार सामान्य दिख रही है। बता दें कि, प्रदेश में इस वर्ष मॉनसून समय से तीन-चार दिन पहले पहुंच रहा है। अमूमन सूबे में मॉनसून की आमद 16-17 जून या इसके बाद ही होती है। इस बार ऐसा बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय सिस्टम के चलते हो रहा है।

Related posts

चिलुआताल के पानी को शुद्ध करने में मददगार होगा गोरखपुर खाद कारखाना

Aditya Mishra

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

sushil kumar

मैनपुरी में 12 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म के बाद फांसी लगाकर की हत्या

mahesh yadav