Breaking News featured यूपी

यूपी: बीते 24 घंटे में 500 से कम नए कोरोना केस, रिकवरी रेट 98.2 फीसदी

यूपी: बीते 24 घंटे में 500 से कम नए कोरोना केस, रिकवरी रेट 98.2 फीसदी

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के साथ बैठक की और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

मुख्‍यमंत्री योगी ने बैठक में कहा कि, प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति हर दिन के साथ और नियंत्रित होती जा रही है। वायरस अब कमज़ोर पड़ चुका है, लेकिन संक्रमण का खतरा अब भी बना हुआ है।

बीते 24 घंटे में सामने आए 468 नए केस

सीएम योगी को बैठक में बताया गया कि, बीते 24 घंटों में 2,89,943 सैंपल जांचे गए, जिसमें सवा लाख सैंपल आरटी-पीसीआर माध्यम से टेस्ट किए गए। इसी अवधि में संक्रमण के 468 नए केस सामने आए हैं और 1,221 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

यूपी में कोविड पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी

इससे पहले 21 मार्च को एक दिन में 500 से कम केस आये थे। वर्तमान में 8,986 केस एक्टिव हैं। बीते 24 घंटों में कुल पॉजिटिविटी दर मात्र 0.2 फीसदी रही, जबकि रिकवरी दर 98.2 फीसदी हो गई है। कोरोना महामारी के बीच अब तक 16 लाख 71 हजार 852 प्रदेशवासी कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

साथ ही बैठक में यह भी बताया गया कि, प्रदेश में कोविड टीकाकरण सुचारू रूप से चल रहा है। पिछले 12 दिनों में करीब 46 लाख लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया है। बीते 24 घंटों में 18 से 44 आयु वर्ग के 2,35,683 लोगों सहित चार लाख 58 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन कवर लिया है।

जुलाई से प्रतिदिन 10-12 लाख वैक्‍सीन डोज लगाने की तैयारी   

सरकारी अधिकारियों के अनुसार, अब तक प्रदेश में दो करोड़ 29 लाख 35 हजार 815 डोज लगाई जा चुकी है। सीएम योगी ने कहा कि, हमें अगले माह से प्रतिदिन 10-12 लाख वैक्सीन डोज लगाने के लक्ष्य के सापेक्ष तैयारी करनी होगी। कोल्ड चेन को व्यवस्थित रखते हुए इस संबंध में सभी जरूरी तैयारी समय से पूरी कर ली जाएं।

Related posts

उत्‍तर प्रदेश में ताउते तूफान का असर, कई जिलों में तेज बारिश की दस्‍तक

Shailendra Singh

कौन बनेगा करोड़पति 12 के क्रू-मेंबर्स मिले कोरोना पॉजिटिव

Trinath Mishra

पीलीभीत: आर्थिक संकट झेल रहे लोगों की मदद के लिए आगे आए सांसद वरुण गांधी

Aditya Mishra