Breaking News यूपी

यूपी का विभाजन होगा या नहीं, सूचना विभाग ने दी जानकारी

यूपी का विभाजन होगा या नहीं, सूचना विभाग ने दी जानकारी

लखनऊ: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश राज्य को कई हिस्सों में बांटने की खबर खूब फैल रही थी। यूपी का विभाजन होगा या नहीं, अब इस पर उत्तर प्रदेश सूचना विभाग की तरफ से बयान जारी किया गया है। यह अटकलें तब शुरू हुई जब प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे।

यह खबर फेक- सूचना विभाग

यूपी सरकार के सूचना विभाग की तरफ से सामने आकर खबर का खंडन किया गया। विभाग की तरफ से कहा गया कि यूपी के विभाजन की खबर पूरी तरह से झूठी है। ऐसा कोई भी प्रस्ताव या रणनीति नहीं बनाई जा रही है। ऐसी अफवाहों से लोगों को बचाने के लिए भी कहा गया।

यह पूरा मामला तब सोशल मीडिया पर सामने आया, जब योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात की। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह शामिल है। सभी से अलग-अलग मीटिंग करने के बाद वापस लखनऊ लौट आए।

विधानसभा चुनाव से पहले अफवाहों का दौर

पिछले दिनों भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष लखनऊ पहुंचे, उन्होंने यूपी सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक की। इसके बाद यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह भी लखनऊ आए, उन्होंने राज्यपाल सहित कई अन्य भाजपा नेताओं के साथ मीटिंग की। इसी के कुछ दिन बाद योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच गए।

यह पूरा सिलसिला विपक्ष और अन्य लोगों के सामने कई सवाल खड़े कर रहा था। इसी बीच यूपी विभाजन की खबर भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, कुछ वरिष्ठ पत्रकारों ने भी ट्वीट करके इसे सूत्रों के हवाले से मिलने वाली खबर बताया। हालांकि अब यूपी सरकार की तरफ से इसका खंडन किया गया, इसमें कहा गया कि प्रदेश के विभाजन की खबर पूरी तरह से झूठी है।

Related posts

UP News: अटाला हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद के घर चस्पा नोटिस, जिला प्रशासन पर चलाएगा बुलडोजर

Rahul

सात राज्यों में उपचुनावः पान्डचेरी में सीएम जीते

Rahul srivastava

डीजी की शपथ को रिजवी का समर्थन, इकबाल ने जताया विरोध

Breaking News