यूपी

खुशखबरी: 14 जून से खुलेंगे जनेश्वर मिश्र सहित लखनऊ के सभी पार्क, लेकिन…

खुशखबरी: 14 जून से खुलेंगे जनेश्वर मिश्र सहित लखनऊ के सभी पार्क, लेकिन...

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के साथ-साथ राजधानी लखनऊ में भी कोरोना संक्रमण करीब-करीब काबू हो गया है। ऐसे में शहरवासियों को आंशिक कोरोना कर्फ्यू में तो छूट मिली ही है, अब पार्क खुलने की खुशखबरी भी आई है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने राजधानी के सभी पार्कों को 14 जून से खोलने की मंजूरी दे दी है। उन्‍होंने बताया कि 14 जून से जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क, जॉगर्स पार्क और स्मृति उपवन सहित प्राधिकरण के सभी पार्क खोल दिए जाएंगे।

सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे पार्क

राजधानी के सभी पार्क लोगों के लिए सुबह 7:00 बजे से सायं 6:30 बजे तक खोले जाएंगे। साथ ही एलडीए उपाध्‍यक्ष व डीएम अभिषेक प्रकाश ने यह भी कहा कि, पार्क में आने वाले सभी लोगों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

lda खुशखबरी: 14 जून से खुलेंगे जनेश्वर मिश्र सहित लखनऊ के सभी पार्क, लेकिन...

आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगने के बाद आंशिक कोरोना कर्फ्यू से छूट दे दी गई है। हालांकि, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जयप्रताप सिंह ने कहा था कि, जिन जिलों में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या बढ़ेगी वहां फिर से कोरोना कर्फ्यू लगाया जा सकता है।

Related posts

उत्‍तर प्रदेश में धर्मांतरण अध्यादेश बना कानून, जारी हुआ नोटिफिकेशन

Shailendra Singh

हरतालिका तीज के दिन कैसे करें विधिवत पूजन, जानिए पूरी विधि

Aditya Mishra

प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में बनेंगे ग्राम सचिवालय, पंचायती राज मंत्री का बड़ा बयान

Aditya Mishra