featured यूपी

गेहूं खरीद में सपा सरकार से बहुत आगे है योगी सरकार, क्या हैं आंकड़े

गेहूं खरीद में सपा सरकार से बहुत आगे है योगी सरकार, क्या हैं आंकड़े

लखनऊ: किसान इन दिनों भाजपा से बहुत खुश नहीं है, ऐसा बड़े मंच से विपक्ष लगातार कह रहा है। हालांकि, आंकड़े कुछ और ही बता रहे हैं।

दिल्ली में पिछले कई महीनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि तीनों नए कृषि कानून वापस ले लिए जाएं, इसमें विपक्ष भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से उनका समर्थन कर रहा है।

सपा के मुकाबले सात गुना ज्यादा खरीदारी

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने नया दावा प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी की सरकार के मुकाबले योगी सरकार में सात गुना ज्यादा गेहूं की खरीदारी की है। भाजपा सरकार लगातार किसानों की बेहतरी के लिए काम कर रही है।

उन्‍होंने कहा कि, हमारा लक्ष्य है किसानों की आय को दोगुना करने का और गेहूं की खरीद में इसका उदाहरण साफ-साफ दिखाई दे रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार के मुकाबले योगी सरकार में कई गुना ज्यादा गेहूं खरीद कर किसानों को उचित लाभ दिया है।

तीन लाख मिट्रिक टन गेहूं खरीद

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आंकड़े के प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि, 304686 मिट्रिक टन गेहूं उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीदा है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से खरीफ की फसलों का एमएसपी तय किया।

उन्‍होंने बताया कि, पिछले वर्ष के मुकाबले इसमें थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई। इसमें 50 फीसद से लेकर 62 फीसदी तक की बढ़ोतरी की बात कही जा रही है। वर्ष 2021-22 के लिए कृषि मंत्रालय द्वारा खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर दिया गया है।

Related posts

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर हैक

Neetu Rajbhar

Lifestyle: अगर इन 7 आदतों को अपना लिया तो बदल जाएगी जिंदगी

Aditya Mishra

विपक्ष का हंगामा: लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित 

Rahul srivastava