featured यूपी

यूपी में अगले 48 घंटे में हो सकती है भारी बारिश, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

यूपी में अगले 48 घंटे में हो सकती है भारी बारिश, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

यूपी के जिलों में सुबह से लगातार बारिश हो रही है। बारिश लोगों को भीषण गर्मी तो निजात मिल गई। लेकिन मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल मानसून एक सप्ताह पहले दस्तक दे चुका है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के पूर्वी इलाके में भारी बारीश हो सकती है।

मौसम विभाग ने दी थी चेतावनी

इसके पहले मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताते हुए चेतावनी दी थी। लखनऊ ही नहीं कई अन्य जिलों में भी तेज बारिश की संभावना है। यूपी में तीन-चार दिनों में मानसून भी आ जाएगा, जिसके बाद गर्मी से सभी को राहत मिलेगी। इसके पहले ही गुरुवार को सुबह-सुबह बारिश ने लोगों का दिन बना दिया।

15 जिलों में बारिश की संभावना

बुधवार को मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मध्य यूपी और तराई के क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिसका उदाहरण गुरुवार सुबह देखने को मिला। बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, बाराबंकी, महाराजगंज, अंबेडकर नगर, लखनऊ, बलिया, सुल्तानपुर, गाजीपुर, लखीमपुर खीरी आजमगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र जैसे जिलों में मौसम करवट ले सकता है।

Related posts

पानी के बुलबुले से खेलती नजर आईं उर्वशी रौतेला, शेयर किया वीडियो

Saurabh

राजेश अग्रवाल के विजन ने बरेली को दिखाई विकास की राह

Shailendra Singh

इजराइल:तीन इजरायलियों को चाकू से गोदने वाला फिलीस्तीनी युवक ढेर

rituraj