Breaking News यूपी

Breaking- प्रयागराज के नैनी में हुआ ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास

Breaking- प्रयागराज के नैनी में हुआ ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास

प्रयागराज: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा प्रयागराज में ऑक्सीजन प्लांट शिलान्यास किया गया। यह नैनी स्थित हाइटेक सिटी में बनाया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यूपी के उपमुख्यमंत्री संगम नगरी पहुंचे।

3 अस्पतालों की सुधरेगी हालत

इस प्लांट के बनने से जिले के 3 बड़े हॉस्पिटल को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। कोरोना महामारी के बीच प्रयागराज में इस तरह की सुविधाओं की बहुत जरूरत थी। उसी को देखते हुए सरकार की तरफ से शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह मौजूद रहे।

https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1402515627344949249?s=20

हर जिले को बनाएंगे ऑक्सीजन क्षेत्र में आत्मनिर्भर

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अब हर जिले में ऑक्सीजन की जरूरत को और बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इस क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जा रहा है। केंद्र और राज्य दोनों मिलकर इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं। हमें आज की आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अपनी सुविधाओं को और अपडेट करना है। कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस जैसी बीमारियों पर नियंत्रण और इन से जुड़ी दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है।

तीसरी लहर के लिए यूपी तैयार

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके इस कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में संगम नगरी प्रयागराज एक अच्छी शुरुआत हुई है, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होंगी। तीसरी लहर को देखते हुए पहले ही सीएम योगी ने सभी विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा है। विशेषकर स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की सलाह उनकी तरफ से दी गई है। ऐसे में पहले से ही ऑक्सीजन प्लांट की तैयारी करना एक अच्छी पहल है।

Related posts

उत्‍तर प्रदेश में निवास करती है सनातन हिंदू धर्म की आत्‍मा: मुख्‍यमंत्री योगी

Shailendra Singh

यूपी: 24 घंटे में मिले 89 नए मरीज, अब बचे कोरोना के इतने सक्रिय केस

Shailendra Singh

अमेठी में गरजे शाह, ‘राहुल गांधी दें 3 पीढ़ियों का हिसाब’

Pradeep sharma