featured यूपी

यूपी: 24 घंटे में मिले 89 नए मरीज, अब बचे कोरोना के इतने सक्रिय केस

यूपी: 24 घंटे में मिले 89 नए मरीज, अब बचे कोरोना के इतने सक्रिय केस

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 89 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोविड के एक्टिव केस की संख्‍या 768 हो गई है।

24 घंटे में 116 मरीज हुए ठीक

अपर मुख्‍य सचिव चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि, प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 89 नए केस मिले हैं, जबकि 116 लोग स्‍वस्‍थ होकर डिस्‍चार्ज हो गए हैं। उन्‍होंने बताया कि, राज्‍य में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 768 रह गई है।

ACS चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य ने बताया कि, प्रदेश में 768 मरीजों में से 508 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। जबकि अब तक कुल 16,84,790 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

6.47 करोड़ से ज्‍यादा सैंपल की जांच

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, कोरोना टेस्टिंग प्रदेश में तेज गति से संचालित है। बीते 24 घंटों में 2,53,094 सैंपल की जांच की गई और इस तरह अब तक कुल 6.47 करोड़ से ज्‍यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है।

उन्‍होंने बताया कि, प्रदेश में सर्विलांस की गतिविधि निरंतर चल रही है। सर्विलांस टीमों द्वारा अब तक 17,24,03,620 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। वहीं, प्रदेश में कल 4,62,936 वैक्सीन डोज दी गई हैं। इस तरह अब तक प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की कुल 4.57 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं।

Related posts

कौशल विकास मंत्रालय का काम रोजगार देना नहीं हुनरमंद बनाना है- रूड़ी

piyush shukla

‘लड़कियां केवल मां की कोख और कब्र में ही सुरक्षित’

Rahul

NPCIL ने विभिन्न श्रेणी में कुल 324 रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए

Rani Naqvi