featured यूपी

फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर मांग रहे थे पैसे, नाम देख विधायक भी हुए हैरान

फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर मांग रहे थे पैसे, नाम देख विधायक भी हुए हैरान

मिर्जापुरः आज के समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है। फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर ठगने की खबरें आए दिन मिलती रहती है। इन ठगों ने इस बार मिर्जापुर के विधायक रत्नाकर मिश्रा को अपना शिकार बनाया है।

इन ठगों ने रत्नाकर मिश्रा के नाम से फर्जी आईडी बनाकर विधायक के जानने वालों को मैसेज भेजकर पैसों की मांग की और दिलासा दिया कि शाम तक वापस कर देंगे। विधायक के एक जानने वाले को इस पर शक हुआ तो उन्होंने विधायक से इस बारे में पूछा। जिसके बाद पूरा मामला सामने आया।

ये ठग मैसेज के जरिए पहले लोगों का हालचाल लेते, फिर कहते की एक बहुत जरुरी काम है, जब दूसरी तरफ से हां में जवाब आता तो कहते की 25 हजार रूपए ऑनलाइन भेज दो, शाम को वापस कर देंगे। एक परिचित ने अकाउंट नंबर मांगा तो विधायक ने कहा नहीं, ऑनलाइन यूपीआई कर दो।

इस तरह से जवाब आने पर एक परिचित को शक हुआ तो उसने ये जानकारी विधायक को दी। जिसके बाद विधायक भी हैरान हो गए। उन्होंने कहा कि हमने ऐसा कुछ नहीं कहा। वहीं विधायक ने इस पूरे मामले की जानकारी एसपी को दे दी है और मामले में कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही है।

Related posts

BJP में बढ़ी टिकट की मांग: रीता बहुगुणा ने बेटे के लिए मांगा टिकट, लखनऊ कैंट से लड़ाना चाहती हैं चुनाव

Saurabh

जानिए: उपचुनाव में EVM और VVPAT मशीनों की गड़बड़ी की सच्चाई

Rani Naqvi

पंजाब, हरियाणा में ठंड का कहर बरकरार, चंडीगढ़ में तापमान 1 डिग्री कम होकर 4.8 डिग्री पर पहुंचा

Trinath Mishra