featured यूपी

9-10 महीने से नहीं मिला सरकारी अनुदान, गौशाला में भूख से बिलखने पर मजबूर गौवंश

9-10 महीने से नहीं मिला सरकारी अनुदान, गौशाला में भूख से बिलखने पर मजबूर गौवंश

मथुराः प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जहां एक और गायों को लेकर हमेशा सजग रहते हैं तो वहीं दूसरी ओर मथुरा जिले के चौमुंहा ब्लॉक की बनी गौशाला में चारे कि किल्लत होने से गाय भूख से बिलख रही हैं।

अस्थाई गोवंशों की देख-रेख के लिए मिलने वाला सरकारी अनुदान पिछले 9-10 महीने से नहीं मिला है। जिसकी वजह से गौशाला में चारे का संकट खड़ा हो गया है। गौशाला संचाकल का कहना है कि चारे की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत सचिव से लेकर डीएम तक कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।

वहीं जब इस बारे में अकबरपुर अस्थाई गौशाला में सरकारी अनुदान न मिलने का कारण एसडीएम से पूछा गया तो उन्होंने ब्लॉक सचिव और मुख्य वैटनरी अधिकारी के कार्य क्षेत्र में मामला होने की बात कह कर पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया।

Related posts

विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा ने किसान मेले का किया आयोजन

Neetu Rajbhar

सैक्रेड गेम्स राजीव गांधी पर लगाए गए आरोपो को लेकर राहुल गांधी ने कहा ये

mohini kushwaha

Share Market Today: तेजी पर खुला शेयर बाजार, बढ़त के साथ कारोबार कर रहे सेंसेक्स और निफ्टी

Rahul